मोटरस्पोर्ट्स सुपर ट्रोफेयो एशिया में हिस्सा लेंगे भारत के अरमान 1

भारत के मोटरस्पोर्ट्स रेसर अरमान इब्राहिम ने एफआईए विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के अपने सपने की तरफ बड़ा कदम उठाते हुए लैम्बोरगिनी सुपर ट्रोफेयो एशिया चैम्पियनशिप के प्रो क्लास प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए करार किया है। अरमान एफएफएफ रेसिंग टीम के लिए इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे, जहां उनके साथी ब्रिटेन के युवा रेसर जैक बार्थोलोमेयू होंगे।  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कि बीसीसीआई से वेतन बढ़ाने की मांग

इस जोड़ी के अलावा एफएफएफ की दूसरी जोड़ी में कैरी श्राइनर और रिचर्ड स्पाइक गॉडर्डा शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment

एफएफएफ रेसिंग टीम के मालिक सीन फु सोंगयांग ने कहा, “हम अरमान को अपनी सुपर ट्रोफेयो एशिया कार्यक्रम में शामिल करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं।”  आईपीएल से 3 हफ्ते के लिए नाम वापस लेने के बाद जडेजा को लेकर ये क्या बोल गये बेन स्टोक्स

उन्होंने कहा, “वह विजेता खिलाड़ी हैं और जैक के साथ जोड़ी बनाने के बाद उन्हें हराना आसान नहीं होगा।”

सपुर ट्रोफेयो एशिया सीरीज सात से नौ अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। सेपांग, मलेशिया, बुरिराम, सुजुका और फुजी इसके अगले तीन दौर की मेजबानी करेंगे। फाइनल रेस इमोल और इटली में होगी।

अरमान के लिए प्रो-एम क्लास के बीते दो संस्करणों में शानदार प्रदर्शन के बाद यह स्वाभाविक कदम है।

Advertisment
Advertisment

अरमान ने इस मौके पर कहा, “पिछले साल खिताब जीतने के बाद प्रो क्लास में आना मेरे लिए स्वाभविक था। मेरे साथ अच्छा साथी है और मैं 2017 में अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार हूं।”