जो फुटबॉल दंगों हुए थे अब उसकी कारवाही पूरी हुई .इजिप्ट की एक अदालत ने 2012 में हुए फुटबॉल दंगो के मामले में रविवारको 11 युवाओं को मौत की सजा सुनाई। बड़े ही दर्दनाक तरीके से उन दंगों में 74 फुटबॉलप्रेमी मारे गएथे। इजिप्ट के कानून और नियम के अनुसार के तहत जिन मामलों में भी सजा-ए-मौत सुनाई जाती है, उनका फैसला देश के सबसे सीनियर धार्मिक नेता मुफ्ती-ए-आजम को भेजा जाता है।और ऐसा नहीं है की उनका फैसला मना ही जाये । और अभी अदालत का फैसला आना बाकि है अदालत अपना अंतिम फैसला 30 मई कोसुनाएगी।

और ये दंगे का मामला सब क्या है हम आपको बताते है की ये क्यूँ हुआ था इजिप्ट की प्रीमियर लीग के दौरान काहिरा के अल अहली औरघरेलू टीम अल मसरी के बीच फरवरी 2012 को हुए फुटबॉल मैच के बाद दंगे आपस में हुए थे। और इस भडके हुए दंगों में उसमें अल अहली टीम के 74 युवा मारे गए थे और 500 से अधिक बुरी तरह घायल हुए थे।अल मसरी टीम के समर्थकों ने चाकू, पत्थरों, बोतलों और पटाखों से अल अहलीटीम के प्रशंसकों पर हमला किया था।

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...