आईएसएल : अल्फारो की बदौलत नार्थईस्ट ने गोवा को 2-0 से हराया 1

गुवाहाटी, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने अपने तेजतर्रार स्ट्राइकर एमिलियानो अल्फारो के दो गोलों की मदद से इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सत्र के अपने दूसरे मुकाबले में बीते साल के उपविजेता एफसी गोवा को 2-0 से हरा दिया। गोवा को हराकर नॉर्थईस्ट ने पूरे तीन अंक हासिल किए और आठ टीमों की तालिका के शीर्ष पर स्थिति मजबूत कर ली।

अल्फारो ने मैच के 20वें और 62वें मिनट में गोल किए। पहला गोल तो गोवा के गोलकीपर लक्ष्मीकांत काट्टीमनी की गलती का नतीजा था लेकिन दूसरा गोल अल्फारो ने अपने साथी खिलाड़ी होलीचरन नरजारी के बेहतरीन पास पर किया।

Advertisment
Advertisment

नार्थईस्ट युनाइटेड ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और गोवा की तेजतर्रार आक्रमण पंक्ति को अपना जोर आजमाने का अधिक मौका नहीं दिया। जो मौके गोवा के हक में आए, उन्हें मेजबान टीम को गोलकीपर सुब्रत पाल ने नाकाम कर दिया। इस मैच में पाल ने अपनी टीम को साफ तौर पर दो मौकों पर गोल खाने से बचाया।

हूटर के साथ शुरू हुए अपने दबदबे को जारी रखते हुए नार्थईस्ट ने 11वें मिनट में पहले मैच के हीरो कात्सुमी युसा के माध्यम से एक अच्छा मौका बनाया, लेकिन गोवा के गोलकीपर काट्टीमनी ने बेहतरीन बचाव किया।

यह भी पढ़े : आईएसएल : एटलेटिको ने चेन्नयन एफसी को 2-2 से बराबरी पर रोका

नार्थईस्ट को 10 मिनट बाद ही हालांकि काट्टीमनी ने एक गोल उपहार में दे दिया। 20वें मिनट में डिफेंडरों द्वारा गेंद को काट्टीमनी को लौटाए जाने के साथ ही अल्फारो ने गोलपोस्ट की और दौड़ लगा दी और काट्टीमनी का रास्ता रोक दिया। काट्टीमनी ने जोरदार प्रहार के साथ गेंद को अल्फारो से परे करने की कोशिश की लेकिन वह अल्फारो के पैरों से टकराकर गोलपोस्ट में चली गई।

Advertisment
Advertisment

गोवा के लिए यह एक बड़ा झटका था और इससे उबरने के लिए टीम ने कोशिशें तेज कर दीं। इस बीच हालांकि अल्फारो ने कुछ और मौकों पर उन्हें परेशान किया लेकिन गोवा के लिए गोल करने का एक बेहतरीन मौका उस समय आया जब 38वें मिनट में मंदार राव दाएं किनारे से गेंद लेकर नार्थईस्ट के गोलपोस्ट की ओर बढ़े और गोल करने के लिए जरूरी पोजीशन पर खड़े अपने साथी जोफ्री मातेउ गोंजालेज को पास दिया।

जोफ्री ने एक जोरदार किक लगाई लेकिन नार्थईस्ट के अनुभवी गोलकीपर सुब्रत पाल ने उसे असफल कर दिया।

44वें मिनट में गोवा को उस समय बढ़त मिलते-मिलते रह गई, जब लूसियो और रोबिन सिंह गुरुंग की गलती से नार्थईस्ट एक आत्मघाती गोल की ओर बढ़ा लेकिन पाल की चतुराई और सतर्कता ने गोल नहीं होने दिया।

ब्राजीलियाई दिग्गज जीको की देखरेख में खेल रही गोवा की टीम का यह पहला मैच था और 20वें मिनट में एक गोल खाने के बाद का पूरा खेल गोवा के नाम रहा, जिसने बराबरी के लिए पूरा दमखम झोंक दिया। लेकिन यह गोवा का दुर्भाग्य रहा कि कुछ मौकों पर उसे सफलता नहीं मिली। इनमें से दो मौके बेहद करीबी थे।

यह भी पढ़े : आईएसएल : मुम्बई ने पुणे को 1-0 से हराया

मौके हाथ से जाता देख जीको ने मध्यांतर के बाद अपनी आक्रमण पंक्ति को और मजबूत करने का फैसला किया और इसी के तहत संजय बालमुचू की जगह रोमियो फर्नाडीज को मैदान पर बुलाया।

त्रिदांदे गोनकाल्वेस ने 54वें मिनट में एक जोरदार किक के साथ अपनी टीम को बराबरी दिलाने की कोशिश की लेकिन सुब्रत ने उसे नाकाम कर दिया। इसके बाद 58वें मिनट में गोवा मंदार देसाई ने भी एक और जोरदार हमला किया लेकिन सुब्रत ने उसे भी नाकाम कर दिया।

हालांकि लाख कोशिशों के बावजूद गोवा मैच में एक भी गोल हासिल नहीं कर सका।