अमेरिकी फुटबालर सिम्पसन 1 अक्टूबर को हो सकते हैं रिहा 1

अपहरण और लूट के अपराध में नौ साल से जेल की सजा काट रहे अमेरिका के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी ओ. जी. सिम्पसन को पेरोल मिल गई है और उन्हें अक्टूबर में रिहा किया जा सकता है।

नेवादा में चार सदस्यीय पेरोल बोर्ड ने अमेरिका के शीर्ष फुटबाल लीग टूर्नामेंट ‘नेशनल फुटबाल लीग’ (एनएफएल) में खेल चुके सिम्पसन को रिहा करने के लिए गुरुवार को सर्वसम्मति से मतदान किया।  सचिन, कोहली और धोनी नहीं बल्कि हर्षा भोगले को हरमनप्रीत कौर में दिखती है इस दिग्गज खिलाड़ी की झलक

Advertisment
Advertisment

उल्लेखनीय है कि पांच लोगों के एक समूह ने 10 साल पहले लास वेगास के एक कसीनो में बंदूक दिखाकर लूटपाट की थी।

सिंपसन 2008 से ही वे लास वेगास स्थित नेवादा जेल में सजा काट रहे हैं।  धोनी और युवराज की लगातार नाकामयाबी के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने खुद कहा मुझे दो मौका नहीं होगी मध्यमक्रम में परेशानी

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लवलॉक करेक्शनल सेंटर से 70 वर्षीय सिम्पसन टेलीफोन के जरिए पेरोल सुनवाई में शामिल रहे और अपनी रिहाई की जानकारी पाकर भावुक हो गए।

सिम्पसन के नाम पर कई एनएफएल रिकॉर्ड हैं और उन्हें लीग के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।

Advertisment
Advertisment

अपने करियर के दौरान 1969 से 1977 के बीच सिम्पसन ने बप्फालो बुल्स का प्रतिनिधित्व किया था।  रविन्द्र जडेजा और युवराज सिंह नहीं भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी को दिल दे बैठी है इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर