बार्सिलोना में शामिल होने के करीब मिडफील्डर आर्थर 1

रियो डी जनेरियो, 22 फरवरी; ब्राजील के फुटबाल क्लब ग्रेमियो के मिडफील्डर आर्थर अगले साल जनवरी में स्पेनिश क्लब बार्सिलोना में शामिल हो सकते हैं। ब्राजीलियाई मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, यह करार ’90 प्रतिशत तक पूरा हो गया है।’

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों क्लबों के अधिकारी पिछले साल दिसम्बर से ही 21 वर्षीय खिलाड़ी आर्थर को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

‘ग्लोबोस्पोर्टे’ की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना के अधिकारी ने कहा, “ऐसा कहा जा सकता है कि यह सौदा 90 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। अभी थोड़ा काम होना बाकी है।”

अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों ने पांच साल के करार पर हामी भर दी है। इसका साफ मतलब यह है कि आर्थर करार के पक्का होने के बाद 2024 तक के लिए बार्सिलोना के खिलाड़ी बन जाएंगे।

ग्रेमियो क्लब के अध्यक्ष रोमिल्डो बोल्जान ने इससे पहले इस सौदे के होने की बात से इनकार किया था।

एक रेडियो चैनल को दिए बयान में बोल्जान ने कहा था, “कई स्तर पर चर्चा हुई है, लेकिन फिलहाल स्थानांतरण को पक्का नहीं माना जा सकता है।”

Advertisment
Advertisment

आर्थर का नाम बार्सिलोना के अलावा, रियल मेड्रिड, मैनचेस्टर सिटी, चेल्सी और मोनाको से जोड़ा जा रहा है।