बार्सिलोना कोच ने आतंकवादी हमले के पीड़ितों को सांत्वना दी 1

बार्सिलोना, 19 अगस्त ; बार्सिलोना फुटबाल टीम के कोच एर्नेस्टो वालवेर्डे ने रैम्बलास में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रैम्बलास में गुरुवार को एक वाहन द्वारा लोगों को रौंदे जाने की घटना में 13 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

पीड़ितों के प्रति अपनी सांत्वना जताते हुए कोच वालवेर्डे ने कहा, “हम इस्लामिक संगठन द्वारा किए गए इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति सांत्वना प्रकट करते हैं।”

Advertisment
Advertisment

बार्सिलोना क्लब ने इस क्रम में शुक्रवार को अपने प्रशिक्षण सत्र से पहले पीड़ितों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने हेतु एक मिनट का मौन रखा।

इसके कुछ ही घंटों बाद अगले दिन शुक्रवार तड़के कैम्ब्रिलस में वाहन से एक और हमला हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।