ला लीगा क्लब के साथ करार पर ईशान को भूटिया ने दी बधाई 1

कोलकाता, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने ईशान पंडिता को स्पेन के सर्वोच्च लीग ‘ला लीगा’ क्लब के साथ करार करने पर बधाई दी। ईशान पहले ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने सीडी लेगानेस के साथ एक साल का अनुबंध किया है।

भूटिया ने बुधवार को आईएएनएस को फोन पर बताया, “मैंने उन्हें कभी खेलते नहीं देखा, क्योंकि उन्होंने भारत में नहीं खेला। बहरहाल, मैं उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं। ला लीगा टीम के साथ अनुबंध हासिल करने से बढ़कर कुछ नहीं।”

Advertisment
Advertisment

मेड्रिड के सुदूरवर्ती इलाके में स्थित क्लब लेगानेस को इस सत्र में स्पेन के शीर्ष डिवीजन फुटबाल में जाने का मौका मिला है। वह इस समय ला लीगा सूची में 11वें स्थान पर हैं।

ईशान को मंगलवार को 50 नंबर की जर्सी सौंपी गई। वह क्लब की पहली टीम में शामिल हुए हैं, लेकिन जूनियर टीम लेगानेस-बी से खेलना शुरू करेंगे।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के (एआईएफएफ) के सलाहकार भूटिया ने कहा, “मैं राष्ट्रीय कोच (स्टीफेन कोंस्टैंटाइन) से ईशान पर एक नजर डालने का आग्रह करूंगा। हमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने से खुशी होगी। वह भविष्य में भारत की अंडर-20 टीम में शामिल हो सकते हैं।”

एआईएफएफ भी लंबे समय से अंडर-20 विश्व कप के आयोजन की इच्छा जताता रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि यू-17 विश्व कप के लोगो की लांचिंग पर जब हाल ही में फीफा अध्यक्ष गियानी इनफैंटिनो गोवा आए थे तो एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने उनसे इस संबंध में मदद भी मांगी।

Advertisment
Advertisment

पटेल ने भी ट्वीट कर ईशान को बधाई देते हुए कहा, “ईशान को तहेदिल से बधाई। स्पेनिश लीग क्लब में शामिल होने वाले पहले भारतीय। इस उम्र में एक बेहतरीन उपलब्धि।”

एआईएफएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने भी ईशान को बधाई देते हुए आईएएनएस से कहा, “यह एक बेहतरीन उपलब्धि है और हमारे लिए गर्व की बात है। आशा है कि इससे भारतीय क्लबों को प्रेरणा मिलेगी।”