अमेरिकी धनकुबेर चक ब्लेजर ने अदालत में स्वीकार किया है, कि उन्होंने 1998 और 2010 फीफा विश्वकप का मेजबान चुनने में घूस लिया था, ब्लेजर लगभग 20 सालों तक उत्तर अमेरिका फुटबॉल के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे है.

हाल ही में ब्लेजर को रिश्वत लेने का दोषी पाया गया है, अब फीफा के खिलाफ उचित कार्यवाही किये जाने के लिए ब्लेजर का बयान सबसे महत्वपूर्ण है.

Advertisment
Advertisment

70 वर्षीय इस खेल प्रसंशक ने अपनी गलती मानते हुए घूस लेने की बात स्वीकार किया है, अब उन्हें सजा का इंतजार है, साथ ही अन्य आरोपियों के मामले में भी ब्लेजर गवाही देने को तैयार है, और इसके लिए कोर्ट उन्हें कभी भी बुला सकती है.

ब्लेजर को इसके लिए अधिकतम 20 वर्षो की सजा हो सकती है, हालाँकि अभी उनकी उम्र 70 साल है.

गौरतलब है, कि 1998 में फीफा विश्वकप की मेजबानी फ़्रांस को मिली थी, जो पहले मोरक्को को मिलने वाली थी, जबकि 2010 में साउथ अफ़ीका को फीफा विश्वकप की मेजबानी करने का जिम्मा मिला था.