चैम्पियंस लीग : सेविला, लीवरपूल का मैच 3-3 से ड्रॉ 1

मेड्रिड, 22 नवंबर; चैम्पियंस लीग के ग्रुप स्तर के पांचवें दौर में सेविला और लीवरपूल के बीच खेला गया मैच 3-3 से ड्रॉ रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस मैच के ड्रॉ होने के साथ ही दोनों टीमों के पास अब लीग के नॉक आउट दौर में पहुंचने का मौका है।

लीग में मंगलवार रात को खेला गया एक अन्य मुकाबला स्पार्ताक मॉस्को और मारिबोर के बीच 1-1 से ड्रॉ रहा। इसका साफ मतलब यह है कि अगर लीवरपूल अंतिम ग्रुप मैच में मॉस्को के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में हार से बच जाता है और सेविला भी अंतिम ग्रुप मैच में मारिबोर के खिलाफ अंक ले लेता है, तो दोनों टीमें अंतिम-16 में क्वालीफाई कर जाएंगी।

Advertisment
Advertisment

लीवरपूल ने पहले हाफ में ही सेविला के खिलाफ तीन गोल दाग दिए थे। टीम के लिए ये गोल राबटरे फिरमिनो (दूसरे मिनट, 30वें मिनट) और साइदो माने (22वें मिनट) ने किए।

दूसरे हाफ में सेविला ने अपने खेल में सुधार किया और लीवरपूल को गोल का मौका न देते हुए बेन येडेर की ओर से 51वें मिनट में हासिल की गई सफलता से अपना खाता खोला।

येडेर ने एक बार फिर अवसर का फायदा उठाते हुए 60वें मिनट में दूसरा गोल कर लीवरपूल के खिलाफ स्कोर 2-3 कर दिया।

इंजरी टाइम में गुइडो पिजारो (93वें मिनट) की ओर से किए गए गोल के साथ ही सेविला ने लीवरपूल के खिलाफ मैच 3-3 से ड्रॉ कर लिया।

Advertisment
Advertisment