लियोन (फ्रांस), 27 जून (आईएएनएस)| एंटोनी ग्रीजमैन द्वारा किए गए दो गोलों की मदद से फ्रांस ने आयरलैंड को 2-1 से हराकर यूरो कप-2016 के अंतिम-8 दौर में जगह बना ली है। आयरलैंड ने खेल शुरू होने के दो मिनट बाद ही 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन ग्रीजमैन ने दूसरे हाफ में एक बेहतरीन हेडर से उसे खत्म किया और फिर तीन मिनट बाद अपनी टीम के लिए विजयी गोल किया।

आयरलैंड ने पहला गोल पेनाल्टी पर किया था। फ्रांसीसी मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने शेन लोंग के खिलाफ फाउल किया और इटेलियन रेफरी निकोला रिजोली ने पेनाल्टी देने का फैसला किया।

Advertisment
Advertisment

पेनाल्टी पर इंग्लिश चैम्पियनशिप क्लब नार्विच सिटी के लिए खेलने वाले रोबी ब्रैडी ने गोल कर अपनी टीम को आगे कर दिया।

इस मैच को फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद भी देख रहे थे, लिहाजा पीछे होने के बाद फ्रांसीसी टीम थोड़ी परेशान नजर आई लेकिन ग्रीजमैन ने 58वें और 61वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को न सिर्फ मुश्किल से निकाला बल्कि अगले दौर में भी पहुंचा दिया।