यूरो 2016 : तुर्की को हरा नॉकआउट दौर में स्पेन 1

नीस (फ्रांस), 18 जून (आईएएनएस)| स्पेन ने यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 में ग्रुप-डी में शुक्रवार को हुए मुकाबले में तुर्की को 3-0 से मात दी। नीस के स्टेड दे नीस में हुए इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद स्पेन इस टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर (अंतिम-16) में प्रवेश कर गया है।

मुकाबले के पहले हॉफ में स्पेन की ओर से दो गोल दागे गए। पहला गोल अल्वारो मोराटा ने 34वें मिनट में और दूसरा गोल नोलिटो दुरान ने 37वें मिनट में दागा।

Advertisment
Advertisment

पहले हॉफ में अल्वारो और नोलिटो की ओर से दागे गए गोल की बदौलत स्पेन के 2-0 से बढ़त बनाई। इस बीच, तुर्की की ओर से लगातार गोल दागने की नाकाम कोशिशें होती रही।

मध्यांतर के बाद भी अपना दबदबा बनाते हुए स्पेन की टीम ने अपना तीसरा गोल दागा। दूसरे हॉफ के शुरू होने के तीसरे ही मिनट में ही अपना दूसरा गोल दागते हुए अल्वारो (48वें मिनट) ने टीम को 3-0 से जीत दिलाई।

स्पेन से मिली हार से यह साफ साबित होता है कि अगर तुर्की को इस प्रतियोगिता में बने रहना है, तो उसे अपने अगले मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी।

टूर्नामेंट के ग्रुप-डी में 22 जून को तुर्की का मुकाबला चेक गणराज्य से होगा। इसी दिन स्पेन की भिड़ंत क्रोएशिया से होगी।

Advertisment
Advertisment