क्या जीको इस साल आईएसएल ट्राफी हासिल कर सकेंगे? 1

नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| एफसी गोवा के मुख्य कोच एर्थर एंटुनेस कोइम्ब्रा, जिन्हें दुनिया जीको नाम से जानती है, ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के शुरूआती दो सीजनों में काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक सफलता हासिल की है लेकिन आगामी सीजन में इस ब्राजीलियाई दिग्गज का लक्ष्य और चुनौती आईएसएल ट्राफी तक पहुंचना होगा। जीको की देखरेख में गोवा की टीम पहले सीजन में सेमीफाइनल में पहुंची। इस दौरान उसे सिर्फ उस साल के विजेता एटलेटिको दे कोलकाता से हार मिली थी। इसके बाद बीते सीजन में यह क्लब आईएसएल के फाइनल में पहुंचा लेकिन वहां उसे चेन्नयन एफसी के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। गोवा का दुर्भाग्य था कि अंतिम मिनट मे स्टीवन मेंदोजा के गोल ने उसे हार पर मजबूर किया था।

यह भी पढ़े : इटली फुटबाल टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने डोनारुमा

Advertisment
Advertisment

फातोर्दा स्टेडियम में अपने घरेलू दर्शकों के सामने मिली उस हार ने जीको को आहत किया होगा लेकिन इस साल वह उस खराब यादों को मिटा देने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे और हर हाल में खिताब तक पहुंचना चाहेंगे।

दूसरी टीमों से उलट, जीको ने अपने विदेशी खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा जताया है और यही कारण है कि उन्होंने छह को रिटेन किया है। इनमें ब्राजील के पूर्व कप्तान लूसियो मार्की खिलाड़ी के तौर पर टीम में हैं।

इसके अलावा जोफ्री गोंजालेज, रिएलाडो ओलिविएरा, राफाएल साबरोसा और ग्रेगरी एरोलिन ने गोवा में वापसी की है लेकिन इस सीजन में इस क्लब की घरेलू प्रतिभा उसे निराश कर सकती है।

एफसी गोवा को उसके पूर्व सह-मालिक के निलम्बन से काफी झटका लगा है। यह निलम्बन दूसरी टीमों से काफी बाद घरेलू खिलाड़ियों से करार को लेकर हुआ है। दुर्भाग्य से बीते सीजन के उसके कुछ अहम खिलाड़ी, मसलन नारायण दास, प्रनाय हल्दर, टी. होएकिप और विक्रमजीत सिंह दूसरे क्लबों में चले गए हैं।

Advertisment
Advertisment

इससे गोवा को नए चेहरों की तलाश के लिए मजबूर होना पड़ा। रोबिन सिंह के रूप में क्लब ने एक अहम करार किया लेकिन प्रशंसकों को घरेलू खिलाड़ियों की कमी से निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि मिडफील्डर रोमियो फर्नांडिस और मंडेर राव देसाई जैसे खिलाड़ी अभ भी उसके पास हैं।

जीको ने कहा, “हम जानते हैं कि हमें परिणाम चाहिए। फुटबाल में परिणाम अहम हैं और मैं समझता हूं कि बीते दो सालों में हमने अच्छे परिणाम दिए हैं। हम नए सीजन में अच्छे खेल का क्रम जारी रखेंगे।”

आईएसएल खिताब तक पहुंचने की जीको की तीव्र इच्छा को इसी बात से समझा जा सकता है कि सीजन से पहले की तैयारियों के लिए वह अपनी टीम को ब्राजील लेकर गए।

एफसी गोवा ने रियो डी जनेरियो स्थित जीको के फुटबाल स्कूल में तीन सप्ताह बिताए। इस दौरान इस टीम ने अपने सभी चार दोस्ताना मैच जीते। जीको को इससे काफी बल और खुशी मिली होगी।

कप्तान लूसिया और ग्रेगरी एर्नोलिन के नेतृत्व वाले डिफेंस में पहले दोस्ताना मैच में कुछ खोट नजर आई थी लेकिन बाकी के मैचों में डिफेंस ने अच्छा काम किया। यहां तक की स्ट्राइकर राफेल कोएल्गो भी फार्म मे लौट आए हैं।

इसकेअलावा नए ब्राजीली चेहरे-त्रिंदादे गोंकाल्वेस, रफाएल दुमास और र्चिल्सन ने भी काफी अच्छे संकेत दिए हैं।

गोलपोस्ट के सामने ही जीको को दिक्कत आ सकती है क्योंकि जीको ने अपनी टीम में तीन भारतीय गोलकीपरों के ही शामिल किया है। लक्ष्मीकांत काट्टीमनी बीते सीजन में स्टार थे लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि वह इस सीजन में भी अपना जादू कायम रख पाते हैं या नहीं। इसी तरह सुभाशीष राय चौधरी और सुखदे पाटिल के रूप में दो अन्य गोलकीपर इस टीम के पास हैं।

अगर आईएसएल के बीते दो सीजनों ने हमें कुछ सिखाया है तो वह यह है कि बड़े नामों से अधिक किसी टीम की सफलता के लिए अनुभव और टीम वर्क अधिक महत्वपूर्ण हैं। इस लिहाज से जीको ने अब तक हालात को अपने हक में रखा है।