आर्सेनल के इस फूटबालर ने शरीर पर बनवाया ॐ नम: शिवाय का टैटू, लोगो ने कहा हर-हर महादेव 1

खेल जगत में कई खिलाडी टैटू के शौकिन होते हैं। जो अपने शरीर पर किसी भी हिस्से में तरह-तरह के टैटू गुदवाते रहते हैं। खिलाड़ियों को अपने शरीर पर टैटू गुदवाने का शौक तो पूरा करते ही हैं साथ ही उसे प्रदर्शित भी करते रहते हैं। वैसे देखा जाए तो भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा तो विदेशी खिलाड़ी अपने शरीर पर कुछ ज्यादा ही टैटू गुदवाते हैं। विदेशी खिलाड़ियों में भी टैटू का शौक खासकर फुटबॉल खिलाड़ियों में बहुत देखा जाता है।

आर्सेनल के इस फूटबालर ने शरीर पर बनवाया ॐ नम: शिवाय का टैटू, लोगो ने कहा हर-हर महादेव 2

Advertisment
Advertisment

एक विदेशी खिलाड़ी ने अपने शरीर पर गुदवाया ऊं नम: शिवाय का टैटू

ये फुटबॉल खिलाड़ी अपने शरीर पर टैटू तो गुदवाते हैं जो या तो कोई डिजाइन में उनकी सबसे फेवरेट चीज को लेकर गुदवाते हैं या अपने क्लब या अपने देश के नाम से टैटू गुदवाते हैं। लेकिन क्या आपने किसी फुटबॉलर को भगवान शिव का नाम ऊं नम: शिवाय के नाम से टैटू को देखा है। वैसे ऊं नम: शिवाय के नाम का टैटू कोई भारतीय गुदवाए तो कुछ ज्यादा आश्यर्य नहीं होगा लेकिन यहीं कोई विदेशी इंटरनेशनल खिलाड़ी अपने शरीर पर ऊं नम: शिवाय  नाम का टैटू गुदवाएं तो ये बात हजम होना थोड़ा मुश्किल हैं।बड़ी खबर श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में विराट कोहली को मिल सकता हैं आराम, यह दिग्गज कर सकता हैं टीम की कप्तानी

आर्सेनल के इस फूटबालर ने शरीर पर बनवाया ॐ नम: शिवाय का टैटू, लोगो ने कहा हर-हर महादेव 3

आर्सेनल के खिलाड़ी ने अपने शरीर पर गुदवाया ऊं नम: शिवाय का टैटू

Advertisment
Advertisment

जी हां इसी तरह का फुटबॉल का नामी क्लब आर्लेनल के खिलाड़ी थियो वालकॉट ने अपने शरीर पर किया है। आर्सेनल के स्टार मिडफील्डर खिलाड़ी थियो वालकॉट ने अपने शरीर के पीछे यानि अपनी पीठ पर शिव का नाम ऊं नम: शिवाय के नाम का टैटू गुदवाया है। हाल ही में थियोवालकॉट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होनें अपने शरीर पर एक नया टैटू बनवाया है। आर्सेनल के थियो वालकॉट ने अपने शरीर पर पीठ पर ऊं नम: शिवाय का टैटू गुदवाया है जो इस समय सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है।

आर्सेनल के इस फूटबालर ने शरीर पर बनवाया ॐ नम: शिवाय का टैटू, लोगो ने कहा हर-हर महादेव 4

थियो वालकॉट के इस टैटू को मिल रहा है अच्छा रेसपोंस

अार्सेनल के खिलाड़ी थियो वालकॉट ने अपने इस फोटो के साथ ही एक संदेश भी शेयर किया है। उन्होनें इस ट्विट में लिखा है कि “अनंत आनंद और खुशी का अनुभव करने के लिए अपने दिल को खोलें, भय घृणा और ईर्ष्या को बदा दें।” आपको बता दें कि थियो वालकॉट के इस टैटू और संदेश के बाद उनको ट्विटर पर जबरदस्त रेसपोंस मिल रहा है। श्रीसंत के पक्ष में उतरा यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, टीम में शामिल न किये जाने पर बीसीसीआई से कर दी बगावत

https://twitter.com/rathore025/status/895339138240487424?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fsports%2Fstory%2Ftheo-walcott-shiva-tatto-arsenal-football-om-namah-shivay-1-945861.html