आईएसएल-4 : चेन्नइयन का सामना जमशेदपुर से 1

चेन्नई, 18 फरवरी; चेन्नइयन एफसी आज अपने घर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इस मैच को जीत हासिल करते हुए मेजबान टीम अपनी प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी।

पिछले मैच में एफसी गोवा के खिलाफ मिली जीत ने चेन्नइयन की प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। उसके 15 मैचों में 27 अंक हैं। वहीं दूसरे स्थान पर एफसी पुणे सिटी (29 अंक) है। जमशेदपुर के खिलाफ अगर चेन्नइयन की टीम जीत हासिल करती है तो वह लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

Advertisment
Advertisment

चेन्नइयन एफसी के कोच ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल है और गोवा में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने अपने घर लौटने के सफर का लुत्फ उठाया। जमशेदपुर का मैच एक बार फिर उनकी परीक्षा लेने को तैयार है।

पहले तीन मैचों में जीत से महरूम रहने वाली जमशेदपुर ने अपने पिछले छह मैचों में से पांच में जीत हासिल करते हुए सभी को हैरान कर दिया है। वह 25 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है और अगर वह बाकी के बचे तीन मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। उसे चेन्नइयन के बाद बेंगलुरू एफसी और एफसी गोवा के खिलाफ मैच खेलना है।

दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में जमशेदपुर को हार का सामना करना पड़ा था।