आईएसएल-4 : नई शुरुआत चाहेगी नार्थईस्ट एफसी 1

गुवाहाटी, 6 जनवरी; नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी शनिवार को अपने घर में एफसी गोवा के खिलाफ मैदान में उतरेगी। नए तकनीकी निदेशक अव्राम ग्रांट से उसे काफी उम्मीदें हैं और उनकी देखरेख में वह एक नई शुरुआत चाहेगी। इंग्लिश फुटबाल क्लब चेल्सी के पूर्व कोच ग्रांट के तकनीकी निदेशक बनने से हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में नार्थईस्ट युनाइटेड को उम्मीद है कि ग्रांट खराब शुरुआत के बाद भी आने वाले मैचों में क्लब का भाग्य बदल सकते हैं।

वो शख्स जो 2008 में चेल्सी को यूईएफए चैम्पियंस लीग के फाइनल में ले गया था, क्लब के साथ जुड़ चुका है और उसका भी मानना है कि वह क्लब में जरूरी बदलाव ला सकते हैं। पहले मैच में ही ग्रांट के सामने टीम के घर इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में शनिवार को एफसी गोवा जैसी मजबूत टीम की चुनौती है।

Advertisment
Advertisment

नार्थईस्ट युनाइटेड की टीम 10 टीमों की अंकतालिका में नौवें स्थान पर है। उसके सात मैचों में चार अंक हैं। उसके पीछे दिल्ली डायनामोज की टीम है।

नार्थईस्ट को घर में लगातार तीन मैच खेलने हैं। छह जनवरी को एफसी गोवा, 12 जनवरी को एटीके, चेन्नयन एफसी से 19 जनवरी को अपने घर में भिड़ना है। ऐसे में घाना की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रह चुके ग्रांट के लिए चीजें बेहतर हैं।

मेजबान टीम के लिए यह मैच हालांकि किसी भी तरह से आसान नहीं होगा क्योंकि उनका सामना एफसी गोवा जैसी इनफॉर्म टीम से है। गोवा ने एटीके के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए उसके मुंह से जीत छीन ली थी और मैच ड्रॉ कर दिया था।

गोवा की टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। उसके सात मैचों में 13 अंक हैं। अगर वह इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो अंकतालिका में पहले स्थान पर उसकी वापसी हो जाएगी।

Advertisment
Advertisment