आईएसएल : चेन्नई पर जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगा मुम्बई 1

मुम्बई, 23 नवंबर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन में बुधवार को मुम्बई फुटबाल एरेना में मेजबान मुम्बई सिटी एफसी का सामना मौजूदा चैम्पियन चेन्नयन एफसी के साथ होगा। इस मैच को जीतकर मुम्बई की टीम प्लेऑफ का टिकट कटाने वाली पहली टीम बनना चाहेगी। मुम्बई सिटी ने अपने अंतिम मैच में केरला ब्लास्टर्स को 5-0 से हराया था। यह टीम 12 मैचों से 19 अंक लेकर टॉप पर है। ये अंक उसे इस सीजन में शीर्ष-4 में बनाए रखने के लिए काफी हैं।

आईएसएल के बीते दो सीजनों में इस टीम ने कुल 16 अंक जुटाए थे। साथ ही इस टीम ने इस सीजन में पांच जीत हासिल की है, जो बीते दो सीजनों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है। 2014 और 2015 सीजन में इस टीम ने चार-चार मैच जीते थे।

Advertisment
Advertisment

मुम्बई के कप्तान डिएगो फोर्लान पहले मार्की खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईएसएल में हैट्ट्रिक लगाई है। साथ ही फोर्लान ने मुम्बई के लिए एक रिकार्ड कायम रखा है और वह यह है कि मुम्बई के किसी न किसी खिलाड़ी ने हर सीजन में हैट्ट्रिक लगाई है।

यह भी पढ़े : आईएसएल : नार्थईस्ट ने पुणे को 1-0 से हराया

पहले सीजन में आंद्रे मोरित्स ने हैट्रिक लगाई थी और बीते सीजन में सुनील छेत्री ने यह मुकाम हासिल किया था। इसके बावजूद गुइमाराएस को आगे आने वाली चुनौती का अंदाजा है।

चेन्नई एफसी हालांकि इस सीजन में बिल्कुल भी चैम्पियन की तरह नहीं खेली है। यह अभी 11 मैचों से 14 अंक लेकर छठे स्थान पर है। मौजूदा चैम्पियन ने हालांकि बीते कुछ मैचो में अपना असल रंग दिखाया है और इसी कारण कोच मार्को मातेराजी आशा लगाए हुए हैं कि उनकी टीम अंतिम समय में अच्छा खेलते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी।

Advertisment
Advertisment

चेन्नई ने इस सीजन में घर से बाहर सिर्फ एक मैच जीता है। अब अगर उसे घर से बाहर एक और जीत चाहिए तथा सेमीफाइनल में जगह बनाना है तो उसके इटेलियन स्ट्राइकर डेविड सुची को डुडु ओमागबेमी के साथ मिलकर अच्छा खेल दिखाना होगा। सुची के गोल की बदौलत ही चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ ड्रॉ खेला था।