आईएसएल : मुंबई ने डिफेंडर गोयान को रीटेन किया 1

मुंबई सिटी फुटबाल क्लब ने अपने सेंट्रल डिफेंडर लुसियान गोयान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईएसएल) के अगले दो सीजन के लिए टीम में रीटेन किया है। क्लब ने बुधवार को इसकी घोषणा की। गोयान को आईएसएल के पिछले सीजन में उनके अनुभव और मजबूत प्रदर्शन के कारण शीर्ष तीन डिफेंडरों में से एक माना गया।

रोमानिया की अंडर-21 टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले गोयान ने अपने करियर का अधिकतर समय रोमानिया लीग के शीर्ष स्तरीय क्लब में बिताया है।   अनुष्का शर्मा से पहले इन दो हॉट बॉलीवुड अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

गोयान के अलावा मुंबई ने आगामी सीजन के लिए अमरिंदर सिंह और सेहनाज सिंह को भी रीटेन किया है।

इसके अलावा, टीम ने घरेलू सत्र के लिए आईएसएल ड्रॉफ्ट से भी कुछ खिलाड़ियों को चुना है।

मुंबई के मुख्य कोच एलेक्जेंड्रे गुइमारएस ने अपने एक बयान में कहा, “मुझे गोयान को टीम में वापसी की बात कहने के लिए दो बार भी सोचना नहीं पड़ा। वह मैदान पर और बाहर भी अच्छे खिलाड़ी हैं और पिछले सीजन में टीम के अभियान का अहम हिस्सा थे।”  अजिंक्य रहाणे ने पहली बार तोड़ी चुप्पी बताया कौन है धोनी और कोहली में से बेहतर कप्तान, धोनी को लेकर शेयर की आँखों में आंसू ला देने वाला रहस्य