आईएसएल : मुंबई ने चेन्नई को उन्हीं की धरती पर ड्रॉ पर रोका 1
Chennai: Players in action during an ISL match between Chennaiyin FC and Delhi Dynamos FCin Chennai on Oct 6, 2016. (Photo: IANS)

चेन्नई, 2 नवंबर (आईएएनएस)| लियोनाडरे कोस्टा की बदौलत हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन के 28वें मैच में बुधवार को मुम्बई सिटी एफसी ने मौजूदा चैम्पियन चेन्नयन एफसी को 1-1 से बराबरी पर रोक लिया। सोनी नोर्डे के पास पर 88वें मिनट में एक झन्नाटेदार गोल करते हुए कोस्टा ने चेन्नयन के हाथों अपनी टीम को लगातार पांचवीं हार से बचा लिया।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 22,280 दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मैच में हालांकि मुम्बई से उलटफेर या फिर अपने आंकड़े सुधारने की उम्मीद थी लेकिन उसे एक बार फिर से निराशा हाथ लगी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : माराडोना को 2018 विश्व कप से अर्जेटीना के बाहर होने का डर

वैसे मुम्बई के लिए इस मैच का परिणाम इतना भी बुरा नहीं रहा क्योंकि एलेक्जेंडर गुइमाराएस की टीम ने औसत खेल के बावजूद खुद को आईएसएल इतिहास में चेन्नई के हाथों एक और हार से बचा लिया।

भारतीय स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुवा द्वारा 51वें मिनट में किए गोल की मदद से चेन्नई ने बढ़त हासिल की और उसे 88वें मिनट तक कायम रखा।

ऐसा लग रहा था कि चेन्नई की टीम मुम्बई के खिलाफ अपने शत-प्रतिशत रिकार्ड को बरकरार रखने में सफल रहेगी क्योंकि इस दौरान मुम्बई का खेल औसत रहा और उसके स्ट्राइकर अच्छे मौकों को भी भुनाने में नाकाम रहे।

Advertisment
Advertisment

कोस्टा के गोल ने लेकिन चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

चेन्नई और मुम्बई के बीच आईएसएल इतिहास में अब तक पांच मुकाबले हुए हैं और इससे पहले हर बार चेन्नई की जीत हुई थी।

अब इस मुकाबले ने दोनों टीमों के खाते में एक-एक डाले हैं लेकिन आठ टीमों की तालिका में मुम्बई को कोई फायदा नहीं हुआ। यह अलग बात है कि वह 12 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज एटलेटिको दे कोलकाता की बराबरी पर आ गया है।

यह भी पढ़े : फीफा विश्व कप-2030 के लिए संयुक्त मेजबानी का दावा करेंगे उरुग्वे-अर्जेटीना

उसने हालांकि कोलकाता से एक मैच अधिक खेला है। इस मैच में अगर मुम्बई जीत हासिल कर पाता तो वह तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाता।

चेन्नई को जरूर इस एक अंक से फायदा हुआ है। उसके 10 अंक हैं और वह एक स्थान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।