आईएसएल : पुणे ने चेन्नई को जीत की हैट्रिक से रोका 1
Goa: Players of FC Goa and FC Pune in action during an ISL match at Fatorda, Goa on Oct 8, 2016. (Photo: IANS)

पुणे, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| एफसी पुणे सिटी ने रविवार को बालेवाड़ी स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन के अपने पांचवें मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नयन एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। ऐसा लग रहा था कि चेन्नई की टीम इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने वाली पहली टीम बन जाएगी, लेकिन 82वें मिनट में पुणे ने बराबरी का गोल करते हुए इस संभावना को टाल दिया।

यह भी पढ़े : मासुम बच्ची कों बचाने में भारतीय फूटबालर ने दी जान

Advertisment
Advertisment

भारत के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जेजे लालपेखलुवा ने मैच के 28वें मिनट में चेन्नई का खाता खोला। इसके बाद हालांकि पुणे ने बराबरी के लिए जी-जान लगा दी, लेकिन इसके लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा।

मैच के 82वें मिनट में पुणे के मेक्सिकन स्ट्राइकर अनिबाल जुरडो रोड्रिग्वेज ने एक उम्दा गोल के माध्यम से अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।

इसके बाद दोनों टीमों के बीच आगे निकलने के लिए जबरदस्त होड़ लगी, लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली। चेन्नई की टीम जहां जीत की हैट्रिक से वंचित रह गई वहीं पुणे की टीम हाबास को जीत का तोहफा नहीं दे सकी।

वैसे यह मैच पुणे के लिए एक लिहाज से सकारात्मक रहा क्योंकि वह अपने घर में इस सीजन में तीसरी हार टालने में सफल रहा।

Advertisment
Advertisment

दूसरी ओर, चेन्नई ने पुणे के खिलाफ आईएसएल में अजेय रहने के रिकार्ड को बरकरार रखा है। रिकार्ड बताते हैं कि चेन्नई की टीम पुणे के हाथों कभी नहीं हारी है। इन दोनों के बीच कुल पांच मैच हुए हैं, जिनमें से तीन में चेन्नई की जीत हुई है, जबकि दो मैच ड्रा रहे हैं।

इस मैच से मिले एक अंक के साथ चेन्नई की टीम ने कुल आठ अंकों के साथ तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। उसे एक स्थान का फायदा हुआ है। मुम्बई के भी आठ अंक हैं लेकिन चेन्नई ने उसकी तुलना में एक मैच कम खेला है। नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

दूसरी ओर, पुणे की टीम के पास इस मैच से तीन अंक लेकर पहली बार शीर्ष-4 में पहुंचने का मौका था लेकिन वह इस बात से खुश होगी कि अनिबाल के गोल ने उसे अपने घर में तीसरी हार से बचा लिया है। इस मैच से हासिल एक अंक ने पुणे को छठे स्थान पर पहुंचा दिया है।