आईएसएल : हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगे दिल्ली, पुणे 1

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन की तालिका में छह अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज दिल्ली डायनामोज की टीम के कोच गियानलुका जाम्ब्रोता ने अपने स्ट्राइकरों से टीम को जीत की पटरी पर लाने का अनुरोध किया है। दिल्ली की टीम गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आईएसएल-3 का अपना छठा मैच खेलेगी और उसका सामना अंकतालिका में पांच अंकों के साथ सातवें स्थान पर मौजूद एफसी पुणे सिटी से होगा।

दिल्ली ने सीजन में अब तक खेले गए अपने पांच मैचों में से केवल एक में जीत हासिल की है, वहीं टीम के तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : टेनिस : डब्ल्यूटीए फाइनल्स में केर्बर ने हालेप को हराया

दूसरी ओर पुणे भी अपने पांच में सिर्फ एक जीत हासिल कर सका है, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

अपने पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नयन एफसी को 3-1 से मात देने वाली दिल्ली के बाकी के मुकाबले कुछ खास परिणाम नहीं दे पाए। पिछले मैच में उसे एटलेटिको डी कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा।

आईएसएल के पिछले सत्र में भी दिल्ली सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी और इस कारण टीम के कोच जाम्ब्रोता काफी चिंतित हैं। उन्होंने कहा, “बीते मैच में हमारे पास गोल करने का मौका था लेकिन हम उसे भुना नहीं सके। हम मौके बनाने में तो सफल रहे, लेकिन उन्हें भुनाने के मामले में पिछड़ते जा रहे हैं। इसलिए, अपनी गलतियों से सबक लेते हुए हमें अगले मैच में बेहतर खेल दिखाना होगा।”

Advertisment
Advertisment

इटली की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे जाम्ब्रोता की देखरेख में टीम ने काफी सुधार किया है लेकिन इस बार कोच ने अपने स्ट्राइकरों से आगे आकर मैच में जीत हासिल करने के लिए कहा है। बकौल जाम्ब्रोता, “हमारे पास कुछ बेहद अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन अभी वे अपना श्रेष्ठ नहीं दे पा रहे हैं। इन खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन सुधारना होगा।”

पुणे के खिलाफ हालांकि दिल्ली ने आईएसएल में हमेशा अच्छा खेल दिखाया है। अब तक दोनों टीमों के बीच चार मैच हुए हैं और दिल्ली एक में भी नहीं हारी है।

जाम्ब्रोता ने कहा, “दुर्भाग्य से बीते मैच में हमने कुछ बड़ी गलतियां कीं। फुटबाल कई मौकों पर आप के लिए निर्दयी साबित हो सकता है। एसे मे हमें सकारात्मक होकर सोचने और खेलने की जरूरत है।”

यह भी पढ़े : आईएसएल : कप्तान फोर्लान ने कोलकाता पर मुंबई को दिलाई जीत

दूसरी ओर, पुणे के कोच एंटोनियो हबास चाहेंगे कि उनकी टीम दिल्ली के खिलाफ अपने पिछले रिकॉर्ड को भूलकर अच्छा खेल दिखाए। हबास ने पहली बार इस टीम की कमान संभाली है।

हबास चार मैचों का प्रतिबंध पूरा कर टीम के साथ हाल ही में जुड़े हैं और इस दौरान उनकी टीम पांच मैचों में सिर्फ एक जीत ही दर्ज कर सकी है।

हबास ने कहा,

“हमारी टीम अच्छी है। हम दिल्ली का सम्मान करते हैं लेकिन हमें यह मैच हर हाल में जीतना होगा। दिल्ली का पलड़ा भारी हो सकता है क्योंकि वह अपने घर में खेल रही है। हम भी इस मैच को जीतने के लिए पूरा दमखम लगा देंगे।”

दिल्ली के खिलाफ जीत पुणे को तालिका में शीर्ष-4 में पहुंचा सकती है। वहीं जाम्ब्रोता की टीम के लिए भी इस मुकाबले में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है।