लिले का ब्राजील के अंडर-23 मिडफील्डर माइया के साथ करार 1

फ्रांस के शीर्ष स्तरीय फुटबाल क्लब लोस्क लिले ने ब्राजील के मिडफील्डर थियागो माइया के साथ करार किया है। इसके साथ ही 20 वर्षीय खिलाड़ी माइया के साथ करार से जुड़ी सभी अटकलों पर भी रोक लग गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, माइया ने फ्रेंच लीग-1 क्लब लिले के साथ 1.4 करोड़ यूरो में पांच साल का करार किया है।   बीसीसीआई कप्तान विराट कोहली के साथ भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ियों को करना चाहती है बेरोजगार

Advertisment
Advertisment

माइया को ब्राजीलियाई क्लब सांतोस से लिले में शामिल किया गया है।

माइया ने कहा, “मैंने यूरोप में खेलने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है।”

माइया ने कहा, “मैं इस अवसर को पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैंने अपने परिवार के साथ इस मामले पर बहुत चर्चा की और इस पर सभी ने सहमति जताई कि लिले विकास और अनुभव के लिए सबसे बेहतर क्लब है।”

माइया के साथ करार के लिए जुवेंतस, इंटर मिलान, पेरिस सेंट जर्मेन और चेल्सी क्लब भी कोशिश कर रहे थे लेकिन लिले ने इन सभी को पछाड़ दिया।  सचिन और धोनी के बाद अब मिताली राज पर बनेगी बायोपिक, यह एक्ट्रेस होगी मुख्य भूमिका में

Advertisment
Advertisment