मुंबई एफसी ने कोच खालिद से खत्म किया करार 1

मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)| आई-लीग के क्लब मुबंई एफसी ने आपसी सहमति से अपने मुख्य कोच खालिद जमील से करार खत्म कर लिया है। क्लब ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। क्लब ने बयान जारी कर कहा है कि खालिद तत्काल प्रभाव से क्लब का साथ छोड़ रहे हैं।

क्लब के उपाध्यक्ष अतुल बडगामिया ने कहा, “खालिद ने एक खिलाड़ी, युवा टीम के कोच और अंत में शीर्ष टीम के मुख्य कोच के तौर पर शानदार काम किया। इसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उनकी यह विरासत हमेशा क्लब के साथ रहेगी।”

उन्होंने कहा, “खालिद हमेशा ही क्लब के सम्मानीय और महत्वपूर्ण हिस्सा रहेंगे। क्लब के प्रत्येक सदस्य की तरफ से उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

खालिद को क्लब के निर्माण के दो साल बाद 2009 में कोच नियुक्त हुए थे।

उनके विकल्प की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

Advertisment
Advertisment