विमान दुर्घटना में जीवित बचे नेटो की 2018 में वापसी की योजना 1

रियो डी जनेरियो, 22 नवंबर; पिछले साल हुए विमान दुर्घटना में जीवित बचे कापेकोइंस क्लब के खिलाड़ी हेलियो नेटो की योजना अगले साल फुटबाल जगत में वापसी की है। वह अगले साल ब्राजील फुटबाल क्लब के साथ वापसी करना चाहते हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय खिलाड़ी नेटो उन छह लोगों में शामिल रहे, जो कोलंबिया के पास पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हुए ला मिया चार्टेड विमान में जीवित बचे थे।

Advertisment
Advertisment

इस दुर्घटना में 71 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें कापेकोइंस क्लब के खिलाड़ी और कोचिंग स्टॉफ सदस्य भी शामिल थे।

नेटो को इस दुर्घटना में घुटने और रीढ़ की हड्डी पर चोट लगी थी। इसमें उनकी टीम के साथी खिलाड़ी जेक्सन फोलमान भी जीवित बचे थे। फोलमान ने अपने दाएं पैर का निचला हिस्सा गंवा दिया। वह भी नेटो को फुटबाल के मैदान पर वापसी के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

‘टीवी ग्लोबो’ को दिए बयान में नेटो ने कहा, “फोलमान ने मेरे फुटबाल मैदान पर वापसी के फैसले का समर्थन किया है, क्योंकि मुझे जब इस बात पर शंका थी, तो उन्होंने कहा था कि मैं तुम्हें मैदान पर वापसी करते हुए देखना चाहता हूं। तुम वापसी करोगे।”

नेटो ने कहा कि इस सप्ताह वह फुटबाल के साथ प्रशिक्षण कर रहे हैं। ऐसे में फोलमान ने कहा कि वह उन्हें अगले साल मैदान पर देखना चाहते हैं।

Advertisment
Advertisment