रियल मेड्रिड के डिफेंडर मार्सेलो चोटिल हुए 1

मेड्रिड, 20 फरवरी; स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के डिफेंडर मार्सेलो को रियल बेतिस के खिलाफ हुए मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी। मार्सेलो पिछले चार दिनों में चोटिल होने वाले मेड्रिड के दूसरे खिलाड़ी हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रियल बेतिस के खिलाफ रविवार को हुए मैच के 29वें मिनट में चोट के कारण मार्सेलो को मैदान से बाहर जाना पड़ा। युवा खिलाड़ी थियो हर्नान्डेज ने उनकी जगह ली।

इस सत्र में मार्सेलो को दूसरी बार हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है। इससे पहले वह चोट के कारण तीन सप्ताह के लिए बाहर रहे थे।

Advertisment
Advertisment

अगर वह समय पर चोट से नहीं उबर पाते हैं तो युवार खिलाड़ी थियो हर्नान्डेज उनकी जगह लेंगे जिन्हें बड़े मैचों का बहुत कम अनुभव है।

मार्सेलो के चोटिल होने पर रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा कि चोट “ज्यादा गंभीर नहीं है” लेकिन मेड्रिड के बाहरी संबंधों के प्रमुख, एमिलियो बटरगुएनो ने इसे “बहुत बुरी खबर” बताया।

रियल मेड्रिड के मिडफील्डर टॉनी क्रूस को भी शुक्रवार को पैर में चोट लगी थी।