बैरी के नाम ईपीएल में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड 1

लंदन, 26 सितम्बर; दिग्गज मिडफील्डर गारेथ बैरी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी रेयान गिग्स की ओर से सबसे अधिक मैच खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वेस्ट ब्रोम के लिए सोमवार रात को खेले गए मैच में बैरी ने गिग्स के रिकॉर्ड को तोड़ा।

बैरी ने ईपीएल में अब तक कुल 633 मैच खेल लिए हैं, वहीं गिग्स का रिकॉर्ड 632 मैचों का है।

Advertisment
Advertisment

ब्रोमविक को हालांकि, सोमवार रात खेले गए मैच में आर्सेनल से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

ब्रोमविक क्लब के कप्तान बैरी ने कहा, “मेरे लिए यह सच में सबसे खास पल था। मैं इस रिकॉर्ड को हासिल कर काफी गौैरवांन्वित महसूस कर रहा हूं। मुझे अब इस जश्न को पीछे रखकर अपने खेल में ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”

बैरी ने 17 साल की उम्र में दो मई, 1998 को एस्टन विला के साथ फुटबाल जगत में पदार्पण किया था।