आरएफवाईएस : आदिवासी व एसएस स्कूल ने दर्ज की जीत 1

जमशेदपुर, 20नवंबर; गणेश कारवा (आदिवासी प्लस 2 हाई स्कूल) और शिवनाथ सिंह सरदार (एसएस प्लस 2 हाई स्कूल, चांडिल) के तीन-तीन गोलों के दम पर इनकी टीमों ने रविवार को रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

आर्मरी ग्राउंड पर खेले गए सीनियर ब्वॉयज वर्ग के क्वार्टर फाइनल में गणेश के प्रयासों से आदिवासी ब्वॉयज ने जस्को स्कूल, साउथ पार्क को 5-0 से मात दी। वहीं जूनियर ब्वॉयज वर्ग में एसएस स्कूल ने शिवनाथ के दम पर जस्को स्कूल, साउथ पार्क को 7-0 से हराया।

Advertisment
Advertisment

गणेश ने आदिवासी स्कूल को 13वें मिनट में ही बढ़त दिला दी थी जबकि उनकी टीम के साथी सुमित काबाट ने सात मिनट बाद स्कोर 2-0 कर दिया था। गणेश ने 21वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया। हाफ टाइम तक स्कोर यही रहा। दूसरे हाफ में 54वें मिनट में गणेश ने एक और गोल दागा। अगले ही मिनट मनोहर बोडरा ने एक और गोल मारते हुए अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।

जस्को स्कूल को जूनियर ब्वॉयज वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा। प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए शिवनाथ ने पहले ही मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को आगे कर दिया था। छह मिनट बाद उन्होंने दूसरा गोल किया जबकि सिद्दू मार्डी ने 13वें मिनट में एसएस हाई स्कूल को 3-0 से आगे कर दिया।

अमर हेमब्राम ने 38वें मिनट में चौथा गोल करते हुए स्कोर 4-0 कर दिया। 42वें मिनट में शिवनाथ ने तीसरा गोल किया। लालू टुडु ने इसके बाद 46वें और 47वें मिनट में दो लगातार गोल किए।

जूनियर ब्वॉयज क्वार्टर फाइनल में सिद्धू कानू शिक्षा निकेतन, दिमना ने गितिलता हाई स्कूल को 3-1 से हराया। विजेता टीम के लिए पहला गोल अजय हांसदा ने तीसरे मिनट में किया। प्लयेर ऑफ द मैच चुने गए खुदु सोरेन और विशाल बोडरा ने 14वें और 47वें मिनट में गोल किए। गितिलता स्कूल के लिए एक मात्र गोल नागराज सोरेन ने 54वें मिनट में किया।

Advertisment
Advertisment

केरला पब्लिक स्कूल ने भी जूनियर ब्वॉयज वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उसने जेवियर स्कूल को 2-0 से हराया। विजेता टीम के लिए दीपक हेमब्राम ने 38वें और 41वें मिनट में गोल किए।

सेमीफाइनल सोमवार और मंगलवार को खेले जाएंगे जबकि गुरुवार को फाइनल होगा।

क्वार्टर फाइनल के परिणाम:-

जूनियर ब्वॉयज : एसएस प्लस 2 हाई स्कूल, चांडिल ने जस्को स्कूल, साउथ पार्क को 7-0 से मात दी। सिद्धू कानू शिक्षा निकेतन, डिमना ने गितिलता हाई स्कूल को 3-1 से हराया। केरला पब्लिक स्कूल ने जेवियर स्कूल को 2-0 से मात दी।

सीनियर ब्वॉयज : आदिवासी प्लस 2 हाई स्कूल ने जस्को स्कूल, साउथ पार्क को 5-0 से हराया।

सोमवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले :

स्कूल गर्ल्स : जमशेदपुर पब्लिक स्कूल का सामना कासिडिह हाई स्कूल से । जमशेदपुर महिला कॉलेज का सामना अपगड्रेड स्कूल चैनपुर से।

कॉलेज ब्वॉयज : एबीएम कॉलेज का सामना करीम सिटी कॉलेज, रन विजय सिंह (आरवीएस) कॉलेज ऑफ इंजीनियारिंग एंड टेक्नोलॉजी का सामना शहीद निर्मल महातो इंटर कॉलेज से। (सभी मैच टिनप्लेट स्पोट्स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे)