मेसी के साथी और बर्सोलीना के स्टार खिलाड़ी नेमार ने स्पेन के फूटबाल संघ के अधिकारियों से रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर रोनाल्डो को सजा देने की गुहार लगाई है.

उन्होंने कहा पिछले दिनों कोर्डोबा के खिलाफ मैच में रोनाल्डो ने हिंसात्मक रवैया अपनाया था, जिसके लिये उन्हें सजा मिलनी चाहिये.

Advertisment
Advertisment

नेमार ने कहा, कोई भी मैच हो उसमे खिलाड़ी विरोधी टीम के खिलाड़ियों को स्लेजिंग के माध्यम से उकसाने की कोशिस करते है, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी उसका इस तरह से हिंसात्मक पलटवार करता है, तो उसे इसके लिये सजा जरुर मिलनी चाहिये.

नेमार ने कहा:

“कोई भी खिलाड़ी किसी भी हालत में ऐसा घिनौना काम नहीं कर सकता, लेकिन रोनाल्डो ने ऐसा किया, वो जरूरत से ज्यादा आक्रामक है, उसे इसकी सजा मिलनी चाहिये.”

रोनाल्डो ने पिछले दिन हुये मैच में कोर्डोबा के डिफेंडर एडिमार फ्रागा की लात और घुसो से पिटाई की थी, और अंत में उन्होंने उन्हें सीधा चाटा डे मारा.

Advertisment
Advertisment

इस वजह से रोनाल्डो को उस मैच के दौरान बीच में ही लाल कार्ड दिखा कर बाहर भेजा गया था, हालांकि मैड्रिड ने यह मैच 2-1 से जीत लिया था.

बाद में रोनाल्डो ने ट्विटर के माध्यम से माफ़ी मांगी थी.

उन्होंने लिखा था-

“मै सभी से इसके लिये माफ़ी मांगता हूँ, खासकर एडिमार से.”

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...