मॉस्को, 12 दिसंबर (आईएएनएस)| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा रूस खेल जगत पर लगे डोपिंग आरोप के मामले में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के स्वतंत्र आयोग से जानकारी हासिल करेगी। फीफा ने इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी तास के अनुसार, वाडा स्वतंत्र आयोग के चेयरमैन रिचर्ड मेक्लारेन ने शुक्रवार को कहा था कि पिछले कुछ साल से रूस में एथलीटों के डोपिंग मामलो पर पर्दा डालने के लिए अभूतपूर्व प्रणाली सक्रिय रूप से काम कर रही है।

Advertisment
Advertisment

इस रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीष्मकालीन, शीतकालीन और पैरालम्पिक खेलों में हिस्सा लेने वाले करीब 1,000 रूसी एथलीट ऐसे थे, जो इस साजिश में शामिल थे और इन्हें डोपिंग परिणामों को छुपाने का लाभ प्राप्त हो रहा था।

यह भी पढ़े : स्टीवन गेरार्ड ने फुटबाल से संन्यास लिया

फीफा ने अपने एक बयान में कहा,

“रूस डोपिंग मामले में फीफा वाडा से पूरी जानकारी मांगेगा और इसके साथ ही रूस फुटबाल के संबंध में सबूत भी मांगे हैं।”

फीफा ने कहा कि इस मामले में वाडा से सारी जानकारी मिलने के बाद उचित कदम उठाया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

अगले साल 17 जून से एक जुलाई तक रूस के चार स्टेडियमों में कान्फिडेरेशन्स कप का आयोजन होगा।

वर्तमान में रूस अगले साल होने वाले कान्फिडेरेशन्स कप और 2018 में आयोजित होने वाले विश्व कर की तैयारी कर रहा है।

रूस में 2018 विश्व कप का आयोजन 14 जून से 15 जुलाई तक 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में होगा।