ब्राजील सेरी-ए में सांतोस जीता, कोरिंथियंस को मिली हार 1

रियो डी जनेरियो, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्राजील के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रिकाडरे ओलीविएरा और जोनाथन कोपेटे की ओर से किए गए गोल की बदौलत सांतोस ने ब्राजील सेरी-ए चैम्पियनशिप में फ्लूमिनेंसे को 2-1 से हरा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्लब की ओर से कोपेटे ने 49वें मिनट में और रिकाडरे ने 80वें मिनट में गोल किया। 36 वर्षीय खिलाड़ी रिकाडरे ने जीन मोटा की ओर से मिले पास को गोल में तब्दील करते हुए क्लब को बुधवार को हुए मुकाबले में जीत दिलाई।

यह भी  पढ़े : रूस विश्व कप में खेलना चाहते हैं ब्राजीलियाई दिग्गज थियागो

Advertisment
Advertisment

इस जीत के साथ ही सांतोस का नौवां ब्राजील सेरी-ए चैम्पियनशिप खिताब जीतने के आसार बने हुए हैं।

ब्राजील सेरी-ए चैम्पियनशिप सूची में सांतोस चौथे स्थान पर है।

दूसरी ओर मौजूदा विजेता कोरिंथियंस का यह सत्र अब तक काफी निराशाजनक रहा है। एटलेटिको मिनिएरो के साथ क्लब का मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा था।

ब्राजील सेरी-ए सूची में कोरिंथियंस आठवें स्थान पर है, वहीं मिनिएरो तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

Advertisment
Advertisment