आईएसएल में इस तरह से मैच नहीं होने चाहिए : गोवा कोच लोबेरा 1

कोलकाता, 4 जनवरी; इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मुश्किल परिस्थिति में मैच कराने के फैसले को लेकर एफसी गोवा के मुख्य कोच सर्जियो लोबेरा का गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा कि आईएसएल को इस तरह से मैचों का आयोजन नहीं करना चाहिए।

एटीके और गोवा के बीच मैच तकरीबन तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ था।

Advertisment
Advertisment

दरअसल बुधवार सुबह गोवा की टीम को जिस विमान से आना था उसमें आग लग गई थी और इसी कारण वह समय से कोलकाता नहीं पहुंच पाई। एमआईजी-29के विमान में गोवा के डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर आग पकड़ ली थी। गोवा के खिलाड़ियों को पूरे दिन इंतजार करना पड़ा। इसके बाद चाटर्ड फ्लाइट से उन्हें नई दिल्ली और फिर कोलकाता ले जाया गया।

काफी देरी के बाद मैच 10:45 पर शुरू हुआ। गोवा की टीम सुबह 8:59 बजे कोलकाता पहुंची थी। उसने सुबह 9:42 बजे साल्ट लेक स्टेडियम में कदम रखा था।

मैच वैसे आठ बजे शुरू होना था, लेकिन इस देरी के कारण मैच तकरीबन तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ। यह मैच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

मैच के बाद लोबेरा ने कहा, “मैंने ऐसी स्थिति का सामना पेशेवर फुटबाल में कभी नहीं किया। आईएसएल एक शानदार लीग है, लेकिन इस तरह से मैचों का आयोजन इस लीग में नहीं होना चाहिए। 

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों से जो स्थितियां हमने देखी हैं उससे हम आज (बुधवार) का मैच खेलने की स्थिति में नहीं थे।”

स्पेनिश कोच के मुताबिक, “आज का दिन अविश्वसनीय था। मैं कभी भी टीम को आम कपड़ों में वार्मअप करते हुए नहीं देखा था। यह हमारे प्रशंसकों और खिलाड़ियों के लिए भी अच्छा नहीं है।”

गोवा की टीम बुधवार रात को आम जूतों, काली जैकेट और शॉर्टस में वार्मअप करते हुए देखी गई थी क्योंकि उनकी किट समय पर नहीं पहुंची थी।