फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर में चीन व कतर का मुकाबला ड्रॉ 1

कुनमिंग (चीन), 16 नवंबर (आईएएनएस)| नवनियुक्त कोच मार्सेलो लिप्पी के नेतृत्व में चीन का विश्व कप क्वालीफायर के एशियाई जोन में कतर से हुआ मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा। मार्सेलो ने अपनी टीम के प्रदर्शन में सुधार तो किया, लेकिन वह उसे जीत दिलाने में असफल रहे जिसकी टीम को बेहद जरूरत थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस ड्रॉ के कारण ग्रुप-ए की छह टीमों की सूची में चीन सबसे निचले स्थान पर है। इसमें दक्षिण कोरिया, ईरान, उज्बेकिस्तान, कतर और सीरिया शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment

चीन ने अब तक खेले गए पांच मुकाबलों से केवल दो अंक ही हासिल किए हैं। विश्व कप क्वालीफायर में हर ग्रुप में शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें ही रूस में 2018 में होने वाले विश्व कप में प्रवेश कर पाएंगी। इसके अलावा, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को प्लेऑफ में ग्रुप-बी की समकक्ष टीमों का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े : फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर : अर्जेटीना ने कोलंबिया को 3-0 से हराया

चीन की टीम में वु लेई, जियांग जिपेंग और झांग युनिंग जैसे खिलाड़ी थे, टीम ने मैच में दबदबा भी बनाए रखा लेकिन इसके बावजूद जीत दर्ज कर पाने में असफल रही।