तुर्की में फुटबॉल खिलाडीयो को ले जा रही एक बस पर एक बम के साथ हमला किया गया। ये खिलाडी क्लब फेनराबक के थे . हमलावरों ने शनिवार को बस के ड्राईवर को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी । पर शुक्र है की इस हमले में कोई भी खिलाड़ी जख्मी नहीं हुआ है।

घटना के समय तुर्किश लीग की पॉइंट टेबल में शीर्ष पर कायम यह टीम रिजे मेंरिजेस्पर को 5-1 से हराने के बाद इस्तांबुल में अपने जीत के साथ वापस लौट रही थी।

Advertisment
Advertisment

क्लब के उपाध्यक्ष माहमुत उसलू ने अपने बयान में कहा कि

“टीम की बस पर फायरिंग हुई । ड्राईवर को चेहरे पर गोली लगी और वह अभी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। इस हमले में हालांकि किसी खिलाड़ी को चोट नहीं लगी है।”

बस की तस्वीरों से साफ साफ़ नजर आ रहा है कि सामने से उस पर कई गोलियां चलाई गईं हैं। तुर्किश फुटबॉल महासंघ ने इस घटना की घोर निंदा की है और कहा है कि

“संघ दोषियों को हर हाल में सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है.”

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...