बार्सिलोना में आए विटिन्हो 1

स्पेन के दिग्गज फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने ब्राजील के मिडफील्डर विटिन्हो को ब्राजीलियाई क्लब पाल्मेरास से एक सत्र के लिए लोन पर आधारित करार पर अपने साथ जोड़ा लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बार्सिलोना इस 19 वर्षीय खिलाड़ी को शुरुआती दौर में अपनी ‘बी’ टीम में रखेगा। इसके बाद जब लोन पर आधारित करार का समय अगले साल जून में समाप्त हो जाएगा तब खिलाड़ी को अपने साथ स्थायी तौर पर शामिल करने का उसके पास विकल्प होगा।  विराट कोहली को बोल्ड करने के लिए सौरव गांगुली ने खेला मास्टर स्ट्रोक

Advertisment
Advertisment

सिन्हुआ ने बार्सिलोना की वेबसाइट के हवाले से लिखा है, “वह दाहिने तरफ मिडफील्डर या आक्रमण पंक्ति में खेल सकते हैं। वह काफी तेज हैं और रचनात्मक खिलाड़ी हैं और गेंद को अच्छे से ड्रिबल करते हैं।”

विटिन्हो का पाल्मेरास के साथ करार 2021 तक का है। उन्होंने ब्राजीलियाई क्लब के लिए अभी तक एक गोल किया है।

बार्सिलोना में आने पर इस युवा खिलाड़ी ने कहा, “मैं बेहद खुश हूं। मैं अब उस क्लब में खेलूंगा जहां रिवाल्डो और रोनाल्डिन्हो खेल चुके हैं और जहां मेरे आदर्श नेमार खेलते हैं।”  पहले जन्मदिन पर इनसे आशीर्वाद जरूर लेते थे धोनी, लेकिन पिछले कुछ समय से पड़ा हुआ है सुखा