गोल्फ चिक्का, चिराग को पहले दिन बढ़त 1
SINGAPORE - SEPTEMBER 29: Khalin Hitesh Joshi of India plays off the 15th tee during day one of the 2011 Asian Amateur Championship at the Singapore Island Country Club on September 29, 2011 in Singapore. (Photo by Augusta National/Augusta National/Getty Images)

पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट के पूर्व विजेता एस.चिक्कारंगप्पा और चिराग कुमार कोलकाता क्लासिक गोल्फ चैम्पियनशिप के पहले दिन मंगलवार को संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले दिन 4-अंडर-68 का स्कोर किया।  आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली खिसके, पुजारा ने प्राप्त की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

हाल में इंडियन ओपन का खिताब जीतने वाले एसएसपी चौरसिया ने सधी हुई शुरुआत की और पहले दिन 1-अंडर-71 का स्कोर करते हुए 18वें स्थान पर रहे।

Advertisment
Advertisment

चिक्का ने इस कोर्स पर शानदार खेल दिखाया और अच्छे पुट किए, वहीं दिल्ली के चिराग ने भी इंडियन ओपन की अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा।

पैनासोनिक ओपन का खिताब जीतकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाले मुकेश कुमार, ओम प्रकाश चौहान, चंडीगढ़ के फिरोज सिंह ग्रेवाल और दिल्ली के इकरामुद्दीन शाह पहले दिन की समप्ति के बाद 3-अंडर-69 के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।  आखिर ऐसा क्या हुआ, कि धोनी को जाना पड़ा दिल्ली के पुलिस स्टेशन!

चिक्का ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले चार होल में से तीन पर बर्डी लगाई। लेकिन, पांचवें से आठवें होल पर लगातार चार बोगी से उन्हें नुकसान हुआ। 14 होल पर पार स्कोर तक पहुंचने के बाद उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया और 15वें होल पर 75 फीट से ईगल लगाई।

उन्होंने इसके बाद 17वें और 18वें होल पर बर्डी लगाई।

Advertisment
Advertisment

चिक्का ने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने साल भर बाद ऐसे पुट किए हैं। मैंने मध्यांतर से पहले कुछ मौके गंवाए लेकिन इसके बाद कहानी अलग रही।”

कुमार को अच्छी शुरुआत मिली। मध्यांतर तक उनका स्कोर 1-ओवर का था। उन्होंने 10वें होल पर 45 फीट की दूरी से बर्डी लगाई। इसके बाद उन्होंने एक ईगल, तीन बर्डी लगाई और सिर्फ एक बोगी लगाई।