गोल्फ : मैक्लॉड रसेल टूर के दूसरे दिन राशिद, पारिया को बढ़त 1

कोलकाता, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत के गोल्फ खिलाड़ी राशिद खान ने मैक्लॉड रसेल टूर चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में शुक्रवार को 8 अंडर 64 का स्कोर कर संयुक्त रूप से बढ़त हासिल कर ली है। उनके साथ इस स्थान पर पहले दिन बढ़त लेने वाले थाईलैंड के पारिया जुंहासावासाडिकुल हैं।

पारिया ने रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में चार शॉट की बढ़त के साथ शुरुआत की थी। शुक्रवार को उन्होंने 4 अंडर 68 का स्कोर किया। दो दौर के बाद उनका कुल स्कोर 10 अंडर 134 है।

Advertisment
Advertisment

चंडीगढ़ के रंजीत सिंह ने दूसरे दौर में 70 का स्कोर किया। वह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। उनके साथ इस स्थान को एस.एस.पी चौरसिया (68), शुभंकर शर्मा (68), अमरदीप सिंह मलिक (70) ने साझा किया। इन सभी का दो दौर के बाद कुल स्कोर 138 है।

राशिद ने पहले दौर में सातवां स्थान हासिल किया था लेकिन दूसरे दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर पहुंचे।

यह भी पढ़े : विडियो : अनुराग ठाकुर ने राहुल द्रविड़ को दिया करुण और लोकेश की शानदार बल्लेबाज़ी का श्रेय

राशिद ने शानदार शुरुआत की और पहले पांच होल में ही एक ईगल तथा दो बर्डी लगाईं। चौथे होल में उन्होंने 20 फीट की दूरी से ईगल लगाई।

Advertisment
Advertisment

माध्यांतर के बाद भी उन्होंने अपना शानदार खेल जारी रखा और अपने खाते में चार बर्डी और डालीं।

राशिद ने संवाददातओं से कहा, “मैं इस टूर्नामेंट में आत्मविश्वास के साथ आया था क्योंकि मैंने पिछले सप्ताह जमेशदपुर में दूसरा स्थान हासिल किया था। इस दौर ने मेरी मेरिट को फायदा पहुंचाया है।”

दो बार के एशियन टूर विजेता ने कहा, ” पहले दौर की अपेक्षा आज मेरी शुरुआत अच्छी रही। मैंने पार पांच के दोनों होल में अच्छा खेला। एक पर ईगल और एक पर बर्डी लगाई।”