स्पेन के प्रधानमंत्री ने गोल्फर गार्सिया को दी बधाई 1

स्पेन के प्रधानमंत्री ने मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट खिताब जीतने पर अपने देश के खिलाड़ी सर्गिया गार्सिया को बधाई दी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका के अगस्ता में हुआ था।  पाकिस्तान की जीत में चमका विराट कोहली का प्रशंसक, सीरीज 1-1 से बराबर

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मारियानो राजोय ने सोमवार को गार्सिया को एक टेलीग्राम भेजा, जिसके जरिए उन्होंने मास्टर्स खिताब जीतने पर बधाई दी।  युवराज सिंह की तरह सिक्सर किंग बनना चाहते है, तो इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने दिया ब्लूप्रिंट

Advertisment
Advertisment

इस खिताबी जीत से गार्सिया स्पेन के दिग्गज गोल्फ खिलाड़ियों मारिया ओलाजाबाल और सेवे बालेस्टेरोस की सूची में शामिल हो गए हैं।

मारियानो ने गार्सिया को बधाई देने के साथ ही इस प्रतियोगिता के पहले दौर में उनके शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा भी की। उन्होंने अपने टेलीग्राम में कहा कि गोल्फ खिलाड़ी ने पुरुष पेशेवर गोल्फ की बड़ी चैम्पियनशिपों में से एक में ऐतिहासिक पन्ना जोड़ दिया है।

गार्सिया ने प्लेऑफ के दौरान पहले होल पर बर्डी लगाते हुए मास्टर्स टूर्नामेंट जीत लिया। यह उनका पहला मेजर खिताब है। चार दौर की समाप्ति के बाद गार्सिया और जस्टिन रोस बराबरी पर थे। इसके बाद प्लेऑफ का आयोजन किया गया, जिसमें गार्सिया ने बाजी मार ली।