महिला गोल्फ : वाणी की गैर मौजूदगी में अमनदीप खिताब की दावेदार 1

अहमदाबाद, 17 जनवरी (आईएएनएस)| पिछले साल 14 टूर्नामेंटों में से चार खिताब अपने नाम करने वाली अमनदीप द्राल इस अपनी पुरानी फॉर्म को कायम रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। बुधवार से शुरू हो रहे हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के पहले चरण में अमनदीप को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। कल्हार ब्लूस एंड ग्रींस में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 11 पेशेवर खिलाड़ियों के साथ सिफत अलग इकलौती एमेज्योर खिलाड़ी होंगी। मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट संघ के खिलाफ़ किया केस दर्ज़

पंचकुला की अमनदीप ने 11,75,534 रुपये की कुल कमाई के साथ साल 2016 का अंत हीरो मेरिट में दूसरे स्थान के साथ किया था। अमनदीप की कोशिश इस साल विजयी शुरुआत करने की होगी।

Advertisment
Advertisment

अमनदीप को इस टूर्नामेंट में नेहा त्रिपाठी और गुरसिमर बाड़वाल से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने की उम्मीद है। यह दोनों खिलाड़ी मेरिट में क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। नेहा और गुरसिमर दोनों इस साल अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की कोशिश करेंगी।

मेरिट में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली वाणी कूपर पहले चरण में नहीं खेलेंगी। उनकी गैरमौजूदगी में इन तीनों खिलाड़ियों के पास जीत के साथ शुरुआत करने का अच्छा मौका है।न्यूज़ीलैण्ड के क्लब क्रिकेटर ने 119 गेंदे खेलकर बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे कोई भी खिलाड़ी अपने नाम नहीं करना चाहेगा