महिला गोल्फ : दूसरे दिन भी नेहा ने कायम रखी बढ़त 1

अहमदाबाद, 19 जनवरी (आईएएनएस)| नेहा त्रिपाठी ने हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के वर्ष के पहले चरण के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी बढ़त कायम रखी। दूसरे राउंड में हालांकि कोई भी खिलाड़ी प्रभावित करने वाला प्रदर्शन नहीं कर सकी और नेहा ने 6 ओवर 78 के स्कोर के साथ अपनी बढ़त बनाए रखा। दूसरे राउंड की सर्वोच्च स्कोरर (3 ओवर 75) अमनदीप द्राल 7 ओवर 151 के ओवरऑल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वह नेहा से सिर्फ दो शॉट पीछे हैं।इस भारतीय गेंदबाज़ से खौफ खाते है पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी

कोलकाता की नेहा ने संभलकर खेलना शुरू किया, हालांकि शुरुआती नौ होल तक वह एक भी बर्डी हासिल नहीं कर पाईं। इस दौरान वह छठे होल पर एकमात्र शॉट चूकीं।

Advertisment
Advertisment

मध्यांतर के बाद नेहा से सुधार की उम्मीद थी, लेकिन हुआ उल्टा। नेहा का पूरा दिन बिना किसी बर्डी के बीता। उन्होंने 10वें होल पर बोगी के साथ आफ्टर नाइन की शुरुआत की और 13वें तथा 17वें होल पर दो और बोगी लगा बैठीं। लय से भटकीं नेहा के लिए दिन अभी और बुरा होने वाला था। उन्होंने आखिरी 18वें होल पर डबल बोगी के साथ दूसरे राउंड का समापन किया।मैं इंग्लैंड के लिए अभी और खेलना चाहता हूँ : इयान बेल

वहीं पंचकुला की अमनदीप के लिए दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। तीसरे होल पर बर्डी लगाने के बाद अगले ही होल पर वह बोगी खेल बैठीं। इसके बाद बेहद संभलकर खेलने के बावजूद नौवें होल पर डबल बोगी ने उनकी लय ही बिगाड़ दी।

अमनदीप ने मध्यांतर के बाद 12वें होल पर बर्डी लगाते हुए वापसी की कोशिश की, लेकिन 14वें होल पर वह दिन का दूसरा डबल बोगी लगा बैठीं। आखिरी होल पर अमनदीप ने बर्डी के साथ राउंड का समापन किया।

दूसरे और तीसरे होल पर लगातार दो डबल बोगी के साथ शुरुआत करने वाली गुड़गांव की गौरिका बिश्नोई ने 7 ओवर 79 का स्कोर कर तीसरा स्थान हासिल किया। गौरिका पहले दिन के स्कोर में मामूली सुधार कर सकीं। उनका ओवरऑल स्कोर 13 ओवर 157 रहा।

Advertisment
Advertisment

कपूरथला की गुरसिमर बडवाल के लिए भी दिन खराब रहा। वह तीसरे और पांचवें होल पर पूरे दिन में मात्र दो बर्डी लगाए। गुरसिमर ने सातवें, 10वें, 16वें और 18वें होल पर चार डबल बोगी लगाए। गुरसिमर ने दूसरे राउंड में 12 ओवर 84 का स्कोर किया और 15 ओवर 159 के ओवरऑल स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं।विडियो : देखें कोहली और धोनी को किस खिलाड़ी की तरह मानते है अश्विन