इनडोर हॉकी विश्व कप-2018 की मेजबानी जर्मनी को 1

बर्लिन, 18 जनवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने बुधवार को 2018 में होने वाले इनडोर हॉकी विश्व कप की मेजबानी जर्मनी को सौंपने की घोषणा कर दी। जर्मनी 7500 दर्शक क्षमता वाले मैक्स-शेमलिंग-हाले स्टेडियम में 7-11 फरवरी, 2018 के बीच इनडोर हॉकी विश्व कप-2018 की मेजबनी करेगा। इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग को मिलाकर कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी।विडियो : देखें क्रिकेट से दूर किस खेल में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं हरभजन सिंह

जर्मनी को तीसरी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। इससे पहले जर्मनी 2003 और 2015 में इनडोर हॉकी विश्व कप की मेजबानी कर चुका है। इस अवसर पर एफआईएच के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, “हम यह घोषणा करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहे हैं कि इनडोर हॉकी विश्व कप के पांचवें संस्करण की मेजबानी जर्मनी करेगा।”

Advertisment
Advertisment

बत्रा ने कहा कि जर्मनी में पारंपरिक रूप से चले आ रहे हॉकी के खेल ने इतने साल में शानदार सफलता हासिल की है। जर्मनी को इनडोर हॉकी विश्व कप के पांचवें संस्करण के आयोजन की जिम्मेदारी मिलने के पीछे का मुख्य कारण इस खेल को लेकर उसका जुनून है।विराट कोहली के कोच ने खोला विराट की फिटनेस का राज़, सफल होने के लिए अपनी सबसे पसंदीदा का किया त्याग

जर्मन हॉकी संघ (डीएचबी) के अध्यक्ष वुल्फगैंग हिलमान ने कहा,

“एफआईएच ने हमसे जब हॉकी इनडोर विश्व कप की मेजबानी के बारे में पूछा, तो हमारी कार्यकारी समिति ने पाया कि यह खेल हमारे साथ पारंपरिक रूप से जुड़ा हुआ है। इसलिए, ऐसे शानदार टूर्नामेंट का आयोजन हमारे लिए सम्मान की बात है।”