महिला हॉकी : वर्ल्ड हॉकी लीग में 8वें स्थान पर रही भारतीय टीम 1

भारतीय टीम को महिला वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल्स में शनिवार को एक और हार का सामना करना पड़ा है। आयरलैंड ने भारतीय महिलाओं को 2-1 से मात दी।

भारत को इस टूर्नामेंट में आठवां स्थान मिला। भारत इस मैच में पहला गोल करके बढ़त ले चुका था, लेकिन अंतिम क्वार्टर में आयरलैंड ने दो गोल कर सातवें-आठवें स्थान के लिए खेले गए इस मैच में जीत हासिल की।  चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली को आउट करने वाले मोहम्मद आमिर को कोहली ने दिया था ये खास गिफ्ट 

Advertisment
Advertisment

भारत ने आयरलैंड की अपेक्षा धीमी शुरुआत की। 10वें मिनट में आयरलैंड को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन गोल नहीं हो सका। यहां से भारतीय टीम जागी और आक्रामक हो गई। 15वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर गुरजीत कौर ने भारत को एक गोल से आगे कर दिया।

दूसरे क्वार्टर में काफी रोमांच देखने को मिला। 24वें मिनट में आयरलैंड की एयलेशा मैक्फेरान ने भारत की नवजोत कौर को गलत तरीके से रोका और रैफरी ने भारत को पेनाल्टी स्ट्रोक दिया। हालांकि आयरलैंड की गोलकीपर ग्रेस ओ फ्लानगान ने गोल नहीं होने दिया और भारत के हाथ से अपनी बढ़त को दोगुनी करने का मौका चला गया। 28वें मिनट में रानी ने गोल किया, लेकिन यह गोल निष्क्रिय करार दे दिया गया क्योंकि यह भारतीय स्ट्राइकर की बैक स्टीक से आया था।  धोनी ने तो नहीं दी हरमनप्रीत कौर को शुभकामनाएँ, लेकिन इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने हरमनप्रीत को फाइनल से पहले भेजा खास संदेश

तीसरे क्वार्टर में भारतीय महिलाओं को 31वें मिनट में लगातार दो-दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दोनों बार भारतीय खिलाड़ी चूक गईं। किस्मत ने एक बार फिर भारत को मौका दिया और 43वें मिनट में वह दो पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रही। यहां आयरलैंड की गोलकीपर भारतीय टीम के आड़े आ गईं।

चौथा क्वार्टर की शुरुआत के दो मिनट में आयरलैंड ने बराबरी का गोल दागा। कैथरीन मुलान के शॉट को भारतीय गोलकीपर सविता नहीं रोक पाईं। अगले ही मिनट आयरलैंड को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस बार लिजेई कोल्विन ने गोल कर अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद भारत ने बराबरी करने की कोशिश की, लेकिन आयरलैंड की रक्षापंक्ति ने उसे रोके रखा।   रविन्द्र जडेजा और गौतम गंभीर के बाद यह दिग्गज भी बना पिता ट्वीट कर जाहिर की ख़ुशी