महिला हॉकी : वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में अर्जेटीना से हारा भारत 1
2016 Rio Olympics - Hockey - Preliminary - Women's Pool B USA v India - Olympic Hockey Centre - Rio de Janeiro, Brazil - 11/08/2016. Deep Grace Ekka (IND) of India (L) competes with Jill Witmer (USA) of USA. REUTERS/Vasily Fedosenko FOR EDITORIAL USE ONLY. NOT FOR SALE FOR MARKETING OR ADVERTISING CAMPAIGNS.

भारतीय महिला हॉकी टीम को वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में रविवार को खेले गए अंतिम ग्रुप मैच में अर्जेटीना की टीम से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारतीय टीम ने अपने संतुलित प्रदर्शन के दम पर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में 18 जुलाई को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा।

Advertisment
Advertisment

विश्व रैंकिग में तीसरे स्थान पर काबिज अर्जेटीना ने मैच की अच्छी शुरुआत करते हुए पहला गोल दागकर खाता खोला। टीम के लिए यह गोल रोसियो सांचेज ने दूसरे ही मिनट में किया था।  इन 5 मौको पर विराट कोहली ने क्रिकेट की मर्यादा लाँघ किया था क्रिकेट को शर्मसार

इसके बाद 14वें मिनट में मारिया ग्रानाटो ने दूसरा फील्ड गोल दागकर अर्जेटीना को भारत पर 2-0 की बढ़त दी।

अपने अच्छे डिफेंस के दम पर भारतीय टीम को एक भी गोल का मौका न देते हुए अर्जेटीना ने 25वें मिनट में तीसरा गोल किया।   रवि शास्त्री के कोच बनाये जाने पर रविन्द्र जडेजा ने मिडिया के सामने कुछ ऐसे व्यक्त की प्रतिक्रिया

हालांकि, इस बीच गोलकीपर सविता ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अर्जेटीना की ओर से गोल की चार कोशिशों को नाकाम किया।

Advertisment
Advertisment

नोएल बारिओनुएवो की ओर से पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए इस गोल के दम पर अर्जेटीना ने 3-0 से जीत हासिल की।

क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना का सामना आयरलैंड से होगा। इसके अलावा दो अन्य क्वार्टर फाइनल के मैच अमेरिका-जापान और जर्मनी-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाएंगे।  रैना से लेकर सर जडेजा तक सभी ने राहुल द्रविड़ और जहीर खान के कोच बनने पर जताई बेहद खुशी