एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप : भारत की अच्छी शुरुआत 1

भारत ने 22वीं एशियन एथलेटिक्स चैम्यिनशिप में गुरुवार को अच्छी शुरुआत की। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत के मोहम्म्मद अनस, राजीव अरोकिया और एमोज जैकब ने पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इन तीनों ने अपनी-अपनी हीट में अच्छा प्रदर्शन किया।

अनस ने हीट-1 में दूसरा स्थान हासिल किया। अरोकिया ने शुरू से बढ़त ले ली और इसे अंत तक कायम रखा।

Advertisment
Advertisment

जैकब को अपनी हीट में विजेता बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। वह तीन धावकों से पीछे थे लेकिन अंत में उन्होंने दमदार वापसी की और विजेता बने।  विराट कोहली जल्द तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर का यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड 

हीट चार में ओमान के अहमद मुबारक विजेता बने।

पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में अजय कुमार सरोज ने हीट-1 में और सिद्धार्थ अधिकारी ने हीट-2 में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया।

महिलाओं की 1500 मीटर स्पर्धा में चित्रा पीयू ने हीट-2 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वहीं मोनिका चौधरी हीट-1 में चौथे स्थान पर रहीं।  रमीज राजा ने लगाया सीधे तौर पर बीसीसीआई पर आलोचना, धोनी की आलोचना करते हुए कहा कुछ ऐसा जो बेहद शर्मनाक 

Advertisment
Advertisment