मुक्केबाज बनेंगे युनाइटेड के पूर्व डिफेंडर रियो फर्दिनांद 1

मैनचेस्टर, 20 सितंबर ; मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व डिफेंडर रियो फर्दिनांद ने मंगलवार को इस बात का खुलासा किया कि वह पेशेवर मुक्केबाज बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फर्दिनांद ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी।

अपने ट्वीट में 38 वर्षीय फर्दिनांद ने लिखा, “ऐसा हो रहा है। टीम के साथ नई शुरुआत का इंतजार नहीं हो रहा है।”

Advertisment
Advertisment

युनाइटेड के लिए स्टार डिफेंडर फर्दिनांद ने 2002 से 2014 तक 312 मैच खेले।

फर्दिनांद को ब्रिटिश बॉक्सिंग बोर्ड ऑफ कंट्रोल का लाइसेंस मिल गया है। उन्होंने कहा, “जब बेटफेयर ने मुझे डिफेंडर टु कंटेंडर चुनौती के लिए पूछा, तो मुझे यह खुद को साबित करने के लिए मिला एक अवसर प्रतीत हुआ।”

उन्होंने कहा, “मुक्केबाजी हमारे शरीर और मन के लिए एक शानदार खेल है। मेरा तो इसके लिए जुनून हमेशा से रहा है और इस चुनौती से मुझे यह साबित करने का अवसर मिलेगा कि क्या संभव है। इस चुनौती को हल्के में नहीं लेना है। हर कोई पेशेवर मुक्केबाज नहीं बन सकता, लेकिन बेटफेयर के विशेषज्ञों की टीम की ओर से किए गए काम के जरिए यह संभव हो पा रहा है और ऐसे में कुछ भी संभव है।”