ब्राजील की तैराक डोप टेस्ट में असफल 1

रियो डी जेनेरियो, 16 जून (आईएएनएस)| ब्राजील की महिला तैराक खिलाड़ी इटीन मेडिरोस डोपिंग परिक्षण में असफल रही हैं। इसके साथ ही उनके इसी साल अगस्त में होने वाले रियो ओलम्पिक में खेलने की संभावना को भी झटका लगा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इटीन के शरीर में प्रतिबंधित पदार्थ फेनोटेरोल की मात्रा पाई गई है। उनके बी नमूने में इसकी मौजूदगी का पता चला था।

फेनोटेरोल को हार्मोन उत्पादन की उसकी क्षमता के कारण विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने प्रतिबंधित किया है।

Advertisment
Advertisment

ब्राजीली डोपिंग रोधी प्राधिकरण (एबीसीडी) ने एक बयान में कहा, “15 जून को एबीसीडी ने ब्राजील तैराकी परिसंघ (सीबीडीए) को इस मामले के बारे में अवगत कर दिया था, ताकि वह अपनी कार्रवाई पूरी कर सकें।”

इटीन ने रियो ओलम्पिक के लिए 50 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर फ्री स्टाइल और 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर लिया था। उन्होंने इस मामले को लेकर कहा है कि उन्होंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था।

वह भविष्य में इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकती हैं।