एचसीएल इंटरनेशनल ब्रिज चैम्पियनशिप का आगाज बुधवार से 1

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| बहुराष्ट्रीय आईटी सेवा कंपनी एचसीएल ने मंगलवार को यहां कहा कि 14वीं इंटरनेशनल ब्रिज चैम्पियनशिप की शुरुआत बुधवार से होगी। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस चैम्पियनशिप में करीब 600 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और इसका आयोजन 19 से 23 अक्टूबर तक दिल्ली के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में होगा।

यह भी पढ़े : जैरी द किंग लॉलेर और उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेन मैकब्रिज को घरेलू हिंसा के मामलें में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment

इस चैम्पियनशिप में अमेरिका, इजरायल, पोलैंड, रूस, ब्रिटेन और जॉर्डन सहित करीब 12 विदेशी टीमें हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही इसमें भारत की 90 टीमें भी हिस्सा लेंगी।

भारत के ब्रिज फेडरेशन के तहत इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इसका आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब एशिया ओलम्पिक समिति ने 2018 में इंडोनेशिया में होने वाले एशियन खेलों में ब्रिज को शामिल करने की घोषणा की है।

इटली के जियोर्जियो डुबोइन (विश्व के चौथी वरीयता प्राप्त), नोर्बेटरे बोची (विश्व के नौंवी वरीयता प्राप्त) तथा अमेरिका के जिया महमूद (विश्व के सातवीं वरीयता प्राप्त) जैसे कई दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी 14वें इंटरनेशनल ब्रिज चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर एचसीएल निगम निदेशक किरण नादर ने कहा, “14वें इंटरनेशनल ब्रिज चैम्पियनशिप के आयोजन की घोषणा के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता, क्योंकि एशियन खेलों में पहली बार ब्रिज शामिल होने जा रहा है।”

Advertisment
Advertisment