पुरुष, महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा भारत 1

अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी  संघ (एआईबीए) ने भारत को अगले साल होने वाली महिला विश्व चैम्पियनशिप और 2021 में होने वाली पुरुष विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी दी है। यह पहली बार है जब भारत को पुरुष विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी मिली है। वहीं महिला विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी भारत को दूसरी बार सौंपी गई है।

भारत ने 2006 में महिला विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी की थी।   सचिन और धोनी के बाद अब मिताली राज पर बनेगी बायोपिक, यह एक्ट्रेस होगी मुख्य भूमिका में

Advertisment
Advertisment

एआईबीए ने यह फैसला दो दिन तक चली कार्यकारी समिति की बैठक में लिया है।

एआईबीए ने साथ ही बताया कि अगले महीने होने वाली पुरुष विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी जर्मनी के शहर हैमबर्ग को सौंपी गई है। वहीं 2019 में होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी रूस को मिली है।

एआईबीए के अध्यक्ष चिंग कु वु ने एक बयान में कहा, “आज नीलामी में जो हमने ताकत देखी है वो एआईबीए के विश्व चैम्पियनशिप के मजबूत करने के प्रयास के लिए उठाए गए कदमों की सफलता का प्रतीक है।” 

बयान के मुताबिक, “रूस मुक्केबाजी महासंघ की मेजबानी के लिए दिखाई गई प्रतिबद्धता और कार्यकारी समिति की मांगों को पूरी करने की तत्परता से खुश होकर एआईबीए ने पुरुष विश्व चैम्पियनशिप-2019 की मेजबानी रूस के शहर सोच्ची और 2021 में होने वाले इसके अगले संस्करण की मेजबानी नई दिल्ली को देने का फैसला किया है क्योंकि भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने खेल के विकास के लिए लगातार बेहतर प्रयास किए हैं।”

Advertisment
Advertisment

भारत के लिहाज से यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पिछले साल ही चार के निलंबन के बाद भारतीय मुक्केबाजी महासंघ अस्तित्व में आई है।   सहवाग से 1 मिलियन मांगने पर सर जडेजा समेत भारतीय प्रसंशको ने ट्वीटर पर मोर्गन को सीखाया सबक