भारत करेगा महिला, पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी 1

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर; भारत अगले साल सीनियर महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन करेगा। इसके अलावा, 2021 में वह सीनियर पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का मेजबान भी होगा। केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

राठौड़ ने कहा, “हमारे मुक्केबाजों को अधिक अंतर्राष्ट्रीय अनुभव की जरूरत है और भारत में अधिक से अधिक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों का आयोजन जरूरी है। आज से हम हर साल भारत में कम से एक एक अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे।”

Advertisment
Advertisment

राठौड़ ने कहा, “हमें इस बात के सुनिश्चित करना होगा कि भारत में विश्व स्तर के मुक्केबाज प्रतिस्पर्धा के लिए आएं। इससे आधारभूत ढांचे के सुधार में मदद मिलेगी।”

उन्होंने कहा, “हमने हाल ही में युवा महिला विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन किया था और यह अभी तक का सबसे अच्छा विश्व चैम्पियनशिप आयोजन था।”

राठौड़ ने कहा कि खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल संघ (एनएसएफ) से इस खेल से संबंधित संभी गतिविधियों में पारदर्शिता की मांग की है।

उन्होंने कहा, “संघों को अपनी वेबसाइटों पर फंडिंग के बारे में दर्शाना चाहिए। इसके अलावा, इसमें फंड के इस्तेमाल और खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही किसी भी टूर्नामेंट की समाप्ति के तुरंत बाद परिणामों को दर्शाया जाना चाहिए।”

Advertisment
Advertisment

राठौड़ ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में गुवाहाटी में आयोजित हुए युवा महिला विश्व चैम्पियनशिप की पदकधारी महिला मुक्केबाजों को सम्मानित किए जाने के दौरान यह बात कही।

इसके अलावा, खेल मंत्री राठौड़ ने इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 6.70 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेताओं के लिए 2.70 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।

खेल मंत्री राठौड़ ने गौरव भिदूरी को भी पुरस्कृत किया। उन्होंने इस साल सितम्बर में जर्मनी में आयोजित एआईबीए एलीट मैन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।