भारत के सबसे अच्छे निशानेबाजो में से एक भारत के सबसे युवा निशानेबाज जीतू राय ने आज कांस्य पर निशाना साधा है, जिसके बाद निशानेबाजी विश्वकप में भारत को एक और कांस्य पदक मिल गया है.

जीतू राय ने पुरुषों की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया.

Advertisment
Advertisment

विश्व निशानेबाजी प्रतियोगिता में यह जीतू का लगातार 6 वाँ पदक है, जीतू ने 2014 में पहला पदक जीता, उसके बाद से उनके पिस्टल से हमेशा एक पदक निकल रहा है, ये सिलसिला अब थमने का नाम ही नही ले रहा है.

जीतू ने शुरू में तो धीमे शुरुआत की, लेकिन अंत तक आते-आते उन्होंने अच्छे निशाने के साथ तीसरा स्थान हासिल कर ही लिया, दक्षिण कोरिया के जिन जोनगोह को स्वर्ण जबकि मलेशिया के नुआंग ये तुन को रजत पदक मिला.

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...