विजेन्दर के साथ होंगे भारतीय मूल के मुक्केबाज 1
Horwich: Indian boxer Vijender Singh celebrates after winning the match against Andrzej Soldra of Poland at the Macron Stadium in Horwich of England on May 13, 2016. Vijender Singh registered his sixth win in a row in the professional arena. (Photo: IANS)

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)| भारतीय मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज संजीव सिंह साहोटा 16 जुलाई को डब्ल्यूबीओ सुपर लाइटवेट श्रेणी में अपना तीसरा पेशेवर मुकाबला खेलेंगे। यह मुकाबला अंडरकार्ड होगा। इसी दिन भारत के विजेन्दर सिंह डब्ल्यूबीओ सुपर मिडिलवेट श्रेणी में एशिया पेसिफिक खिताब के लिए आस्ट्रेलिया के कैरी होप से भिड़ेंगे।

साहोटा ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, “विजेन्दर सिंह के बड़े मुकाबले के दिन अंडरकार्ड मुकाबला खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। विजेन्दर चलो भारत का इतिहास लिखते हैं। 16 तरीख को दिल्ली में खेलने को तैयार हो जाओ।”

Advertisment
Advertisment

साहोटा ने इसी साल अप्रैल में पेशेवर मुक्केबाजी में कदम रखा है और अभी तक खेले अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है।