राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने मुक्केबाज विजेंदर सिंह को बधाई दी 1
New Delhi: Prime Minister Narendra Modi shakes hands with boxer Vijender Singh during a meeting in New Delhi on Wednesday. PTI Photo (PTI3_23_2016_000074B)

नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक मिडिलवेट खिताब जीतने पर भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह को बधाई दी है। विजेंदर ने शनिवार रात को आस्ट्रेलिया के कैरी होप को 10 राउंड तक चले मुकाबले में हराते हुए यह खिताब अपने नाम किया।

विजेंदर ने अपने पेशेवर करियर में अब तक सात मुकाबले खेले हैं और छह में नाकआउट जीत हासिल की है। होप को ही वह नाकआउट नहीं कर सके।

Advertisment
Advertisment

राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, “हार्दिक बधाई विजेंदर। आपने यह खिताब जीतकर पूरे देश का मान बढ़ाया है।”

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “बधाई इस कठिन मुकाबले के लिए। आप जीत के हकदार थे। आपने एक बार फिर शानदार कला, शक्ति और स्टेमिना का परिचय दिया है।”

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा भारत के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण, शिखर धवन, वीरेंद्र सहवाग, आईपीएल प्रमुख राजीव शुक्ला, बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर, मुक्केबाज एमबी मैरीकॉम, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी विजेंदर को इस शानदार जीत पर बधाई दी।